A
Hindi News खेल आईपीएल KKR vs SRH Head to Head IPL 2021: इंजरी अपडेट, रिप्लेसमेंट, स्क्वाड और हेड टू हेड रिकॉर्ड

KKR vs SRH Head to Head IPL 2021: इंजरी अपडेट, रिप्लेसमेंट, स्क्वाड और हेड टू हेड रिकॉर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में रविवार को 49वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का मुकाबला निचले पायदान पर काबिज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होगा।

<p>KKR vs SRH Head to Head IPL 2021: इंजरी...- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM KKR vs SRH Head to Head IPL 2021: इंजरी अपडेट, रिप्लेसमेंट, स्क्वाड और हेड टू हेड रिकॉर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में रविवार को 49वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का मुकाबला निचले पायदान पर काबिज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होगा। केकेआर ने 12 मैचों में 10 अंक के साथ अभी अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है जबकि सनराइजर्स की टीम 11 मैचों में नौ हार के साथ आखिरी पायदान पर बनी हुई है। यूएई में IPL 2021 बहाल होने के बाद सनराइजर्स की टीम चार मैचों में सिर्फ एक जीत हासिल कर पाई है। 

इंजरी अपडेट और रिप्लेसमेंट 

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना दूसरा मैच स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल के बिना ही खेलेगी। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में फील्डिंग करते समय रसेल की हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया था। केकेआर ने UAE लेग के लिए ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस की जगह टिम साउथी को मौका दिया है।

कोलकाता नाइट राइडर्स टीम: इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, नितीश राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, गुरकीरत सिंह मान, संदीप वारियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, सुनील नरेन, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, पवन नेगी, टिम सेफर्ट, शाकिब अल हसन, शेल्डन जैक्सन, वैभव अरोड़ा, करुण नायर, हरभजन सिंह, बेन कटिंग, वेंकटेश अय्यर।

SRH की प्लेइंग इलेवन में डेविड वार्नर का शामिल होना काफी मुश्किल हैं। उनकी जगह जेसन रॉय खेलते नजर आएंगे जो पिछले मैच में अर्धशतक लगा चुके हैं। तेज गेंदबाज टी नटराजन COVID-19 की वजह से टीम से बाहर है और उनकी जगह जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक को जगह दी गई है। दूसरे चरण से पहले टीम से विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के बाहर होने के बाद SRH ने शेरफेन रदरफोर्ड को टीम में शामिल किया था।

SRH टीम : केन विलियमसन (कप्तान), डेविड वार्नर, मनीष पांडे, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल, उमरान मलिक, अभिषेक शर्मा, शाहबाज नदीम, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, जॉनी बेयरस्टो, रिद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी, बासिल थम्पी, जेसन होल्डर, जगदीश सुचित, केदार यादव, मुजीब उर रहमान, जेसन रॉय।

हेड टू हेड

कुल मैच: 20
KKR जीता: 13
SRH जीता: 7