इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का 15वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें यूएई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एक दूसरे से भिड़ने के लिए तैयार है। टूर्नामेंट में दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला करो या मरो का हो गया है।
सीजन में केकेआर की टीम ने अबतक कुल 11 मैच खेल चुकी है जिसमें से टीम को 5 में जीत मिली है और 10 अंकों के साथ वह पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। वहीं पंजाब की टीम का संघर्ष पूरे सीजन में जारी है। लोकेश राहुल की अगुआई वाली इस टीम ने भी 11 मैच खेले हैं जिसमें उसे सिर्फ 4 मैचों में जीत नसीब हुई है। वहीं अंक तालिका में उसा स्थान 6 है।
यह भी पढ़ें- पिंक बॉल टेस्ट मैच में स्मृति मंधाना ने शतक जड़कर रचा इतिहास, लगाई रिकॉर्डों की झड़ी
सीजन-14 का लीग स्टेज अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। ऐसे में सभी टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने की अपनी संभावनाओं के साथ मैदान पर उतर रही है।
Head-to-head, KKR vs PBKS
आईपीएल के अबतक के सभी सीजन की बात की जाए तो केकेआर ने पंजाब पर अपना दबदबा कायम किया है। इस लीग में केकेआर हमेशा पंजाब की टीम पर भारी पड़ी है।
दोनों टीमें अबतक कुल 28 बार एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरी है। जिसमें 19 मौकों पर केकेआर ने जीत हासिल की। वहीं पंजाब ने सिर्फ 9 बार मैच जीता है।
यह भी पढ़ें- IPL 2021 : अपने 'वादे' के पक्के निकले धोनी, सीजन-14 के प्लेऑफ में पहुंचते ही आलोचकों को दिया ऐसा जवाब !
ऐसे में पुराने रिकॉर्ड को देखें तो पंजाब के लिए केकेआर के खिलाफ इस मैच में भी कुछ आसान नहीं होने वाला है।
दोनों टीमों का स्क्वाड-
PBKS- केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मनदीप सिंह, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, हरप्रीत बराड़, नाथन एलिस, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मयंक अग्रवाल, मोइसेस हेनरिक्स, आदिल राशिद, क्रिस जॉर्डन, जलज सक्सेना, मुरुगन अश्विन, सरफराज खान, फैबियन एलन, शाहरुख खान, सौरभ कुमार, ईशान पोरेल, उत्कर्ष सिंह, दर्शन नलकांडे, प्रभसिमरन सिंह।
KKR- इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, सुनील नरेन, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन, संदीप वारियर, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा, आंद्रे रसेल, हरभजन सिंह, शाकिब अल हसन, बेन कटिंग, करुण नायर, पवन नेगी, कुलदीप यादव, गुरकीरत सिंह मान, शेल्डन जैक्सन, टिम सेफर्ट, रिंकू सिंह, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, वैभव अरोड़ा।