A
Hindi News खेल आईपीएल कोरोना पीड़ितो की मदद के लिए अपने आईपीएल सैलरी का 10 प्रतिशत दान करेंगे जयदेव उनादकट

कोरोना पीड़ितो की मदद के लिए अपने आईपीएल सैलरी का 10 प्रतिशत दान करेंगे जयदेव उनादकट

उनदाकट ने लोगों से वैक्सीन लगवाने की भी अपील की है साथ ही यह भी कहा की हम सभी को जरुरतमंदों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। यह बहुत ही कठीन समय है। 

Rajasthan Royals, Jaydev Unadkat, COVID donation- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM Jaydev Unadkat

भारत में कोरोना महामारी की दूसरी लहर से मची तबाही के बीच राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने अपनी सैलरी का 10 प्रतिशत दान करने का फैसला लिया है। जयदेव ने कोरोना पीड़ितो के लिए आवश्यक चिकित्सा संसाधन पर खर्च के लिए इस मदद का एलान किया।

उनादकट ने शुक्रवार को एक वीडियो जारी कर इस बात की जानकारी दी। इस वीडियो में उन्होंने कहा, ''मैं अपनी सैलरी का 10 प्रतिशत कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए आवश्यक चिकित्सा संसाधन खरीदने के लिए देना चाहता हूं। मैं चाहता हूं मेरा यह परिवार इन चीजों से जल्द से जल्द उबरे। जय हिंद।''

यह भी पढ़ें- ‘शूटर दादी’ चंद्रो तोमर का कोविड-19 के कारण हुआ निधन

इसके अलावा उनदाकट ने लोगों से वैक्सीन लगवाने की भी अपील की है साथ ही यह भी कहा की हम सभी को जरुरतमंदों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। यह बहुत ही कठीन समय है। 

यह भी पढ़ें-  IPL 2021 : शिखर धवन ने फिर से ऑरेंज कैप पर जमाया कब्जा

इस वीडियो में उन्होंने कहा, ''हमारा देश अभी कठीन दौर से गुजर रहा है। मैं जानता हूं कि हमलोग खुशनसीब हैं कि इस समय भी क्रिकेट खेल रहे हैं लेकिन मैं यह भी जानता हूं कि इस महामारी में जिन्होंने अपने को खोया है वह किस दर्द से गुजर रहे हैं।''

उन्होंने कहा, ''मैं यह नहीं कहुंगा की इस समय क्रिकेट खेलना सही है या गलत लेकिन ईमानदारी से कहूं तो इस वक्त अपने परिवार से दूर रहना काफी मुश्किल है। यह समय ऐसा है कि हम जिस भी तरह से हो सके एक दूसरे की मदद करें और एक दूसरे का ख्याल रखते हुए सुरक्षित रहें।''

आपको बता दें कि सिर्फ उनादकट ही नहीं, किंग्स पंजाब के खिलाड़ी निकोलस पूरन ने भी अपने आईपीएल सैलरी का एक हिस्सा कोरोना पीड़ितो की मदद के लिए देने का फैसला किया है।