A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2021: बचपन के कोच के साथ अय्यर पहुंचे दुबई, टीम DC बाद में होगी रवाना

IPL 2021: बचपन के कोच के साथ अय्यर पहुंचे दुबई, टीम DC बाद में होगी रवाना

अय्यर अपने बचपन के कोच प्रवीण आमरे के साथ दुबई गये हैं जो अभ्यास में उनकी मदद करेंगे।

<p>IPL 2021: shreyas iyer reaches dubai with his childhood...- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM HANDLE/@SHREYAS41 IPL 2021: shreyas iyer reaches dubai with his childhood coach

भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर 19 सितंबर से शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे चरण के मैचों के लिए अभ्यास करने के लिए शनिवार को दुबई पहुंचे। अय्यर की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 2020 सत्र में इस लीग के फाइनल में पहुंची थी। वह चोटिल होने के बाद पांच महीने का रिहैबिलिटेशन पूरा करने के बाद खेल में वापसी कर रहे हैं।

इस साल मार्च में पुणे में एकदिवसीय मैच के दौरान मैदान पर चोटिल होने के बाद आठ अप्रैल को उनके कंधे की सर्जरी हुई थी। दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े एक सीनियर अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, "जी हां, श्रेयस पहले ही दुबई पहुंच चुके हैं और पृथकवास से जुड़े सभी प्रोटोकॉल पूरा करने के बाद ट्रेनिंग शुरू करेंगे।"

उन्होंने कहा, "दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस महीने के अंत तक दुबई जायेगी लेकिन श्रेयस ट्रेनिंग शुरू करना चाहते हैं। वह टीम के साथ शिविर शुरू होने से पहले पूरी तरह से लय और फिटनेस हासिल करना चाहते हैं।"

अय्यर अपने बचपन के कोच प्रवीण आमरे के साथ वहां गये है जो अभ्यास में उनकी मदद करेंगे। वह दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाली कोच भी है। सूत्र ने कहा, "श्रेयस की मदद करने के लिए प्रवीण भी उनके साथ गये है और जब टीम और नेट गेंदबाज उपलब्ध नहीं हैं तब तक वह उनकी मदद करेंगे। बीसीसीआई के नियमों के तहत कोई बाहरी नेट गेंदबाज अभ्यास में भाग नहीं ले सकता, ऐसे में उम्मीद है कि प्रवीण थ्रोडाउन के जरिये श्रेयस की मदद करेंगे।"

उन्होंने कहा, "कोविड-19 महामारी के बीच भारत में अच्छे से अभ्यास के लिए समय निकालना काफी मुश्किल है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम यूएई रवाना होने से पहले पांच से छह दिनों के लिए भारत में पृथकवास पर रहेगी। इससे उनके प्रशिक्षण समय में कम से कम 10 दिन की देरी होगी।"

सूत्र ने कहा, "वह अब इस समय का पूरा इस्तेमाल कर सकते है और टूर्नामेंट शुरू होने से तीन सप्ताह पहले मुख्य टीम में शामिल हो सकते हैं ।"

इस सप्ताह की शुरुआत में, पीटीआई-भाषा ने बताया था कि सीमित ओवरों की भारतीय टीम के नियमित सदस्य को बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक एक सप्ताह की जांच के बाद राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी से फिटनेस प्रमाणपत्र मिला गया है।

भारत के पूर्व विकेटकीपर फारूख इंजीनियर ने लॉर्ड्स टेस्ट का तीसरा दिन घंटी बजाकर किया शुरू

अय्यर की कप्तानी में पिछले सत्र में टीम आईपीएल के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन ऐसी संभावना है कि इस साल की शुरुआत में पहले चरण के दौरान टीम की बागडोर संभालने वाले ऋषभ पंत अपनी भूमिका में बने रहेंगे। आईपीएल के बायो-बबल (जैव-सुरक्षित) में कोविड-19 के मामलों के बाद लीग के बचे हुए 31 मैचों को 27 दिनों में खेला जाएगा जिसकी शुरूआत चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियन्स के बीच मैच से होगी।