IPL 2021 में सर्वाधिक रन बनाने वाले गायकवाड़ बने 'इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन'
रुतुराज ने इस सीजन कुल 16 मुकाबले खेले और इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने।
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया आईपीएल 2021 के फाइनल मुकाबले को कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रनों से हरा कर चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता। इस मुकाबले के बाद इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन का खिताब दिया गया है।
रुतुराज ने इस सीजन कुल 16 मुकाबले खेले और इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने। वे इस सीजन ऑरेंज कैप भी जीते। उन्होंने इस सीजन 16 मैचों में कुल 635 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 136.26 का था। उस सीजन उन्होंने चार अर्धशतक और एक शतक जड़ा था। उनका इस सीजन का सर्वश्रेष्ठ पारी 101 रनों की नाबाद पारी थी।
आज के मैच की बात करें तो उन्होंने आज 27 गेंदों का सामना कर 32 रन बनाए। उन्होंने तीन चौके और एक छक्का भी आज जड़ा। उनका आज स्ट्राइक रेट 118.52 का था।
उन्होंने मैच के बाद गायकवाड़ ने कहा, "ऑरेंज कैप पाने और इस प्रतियोगिता को जीतने के बाद काफी बढ़िया महसूस हो रहा है। शब्दों में वर्णन करना मुश्किल है, लेकिन पिछले साल के सीज़न के बाद यहां जीतना बढ़िया अनुभव है। मैंने [मेरे खेल को] बदलने की कोशिश नहीं की, जब आप अच्छा प्रदर्शन कर रहे हों और कम जोखिम वाले अपने शॉट्स के बारे में आश्वस्त हों तो आपको अच्छे परिणाम मिलते हैं। हां, कभी-कभी आपको यह सुनिश्चित करना होता है कि आप अंत तक पिच पर रहें।"
मैन ऑफ द मैच का खिताब हासिल कर फाफ ने भी रुतुराज की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने कहा, "ये एक शानदार दिन था। रुतुराज खास खिलाड़ी है। भारतीय क्रिकेट में काफी प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी हैं। रुतु का भविष्य बहुत उज्जवल है।"
86 रनों की पारी की बदौलत फाफ डु प्लेसिस बने खिताबी मुकाबले के 'मैन ऑफ द मैच'
गौरतलब है कि चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किये जाने पर फाफ डुप्लेसिस के 86 और शीर्ष क्रम के अन्य बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से तीन विकेट पर 192 रन बनाये। इसके जवाब में केकेआर को शुभमन गिल (51) और वेंकटेश अय्यर (50) ने पहले विकेट के लिये 91 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलायी लेकिन उसकी टीम आखिर में नौ विकेट पर 165 रन ही बना पायी।