A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2021 RR vs MI: इशान किशन ने खराब फॉर्म से बाहर आने का श्रेय इन खिलाड़ियों को दिया

IPL 2021 RR vs MI: इशान किशन ने खराब फॉर्म से बाहर आने का श्रेय इन खिलाड़ियों को दिया

मुंबई की जीत में अहम योगदान देने वाले और नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलने वाले बल्लेबाज इशान किशन ने कहा, "वापसी करना और फिर ओपनिंग के लिए आना सुखद है।"

<p>ishan kishan</p>- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM ishan kishan

आईपीएल 2021 के 51वें मुकाबले में शारजाह में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस का आमना-सामना हुआ जिसमें मुंबई ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ मुंबई के प्लेऑफ में प्रवेश करने की उम्मीद बरकरार है। राजस्थान के खिलाफ 4 विकेट लेने वाले नाथन कुल्टर-नाइल को प्लेयर ऑफ दी मैच का खिताब मिला। उन्होंने कहा, "मैंने बस चीजों को सरल रखने की कोशिश की। यह बल्लेबाजी के लिए एक कठिन पिच था।"

विजेता टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, "हमें जो चाहिए था वह इस मैच से मिला। हमें दो महत्वपूर्ण अंक मिले, इसके साथ नेट रन रेट भी सुधरा। इशान शर्मा की योग्यता को हम सब जानते हैं। वह पिछले दो मैच में टीम में नहीं थे। आज जब वह बल्लेबाजी के लिए मैं उनके साथ उतरे, तो मैंने उनसे ऐसा कुछ नहीं कहा। मैं उन्हें स्वतंत्र रूप से खेलने देना चाहता था। हम अगले मैच में भी अपना सबकुछ झोंकने की कोशिश करेंगे ताकि हम अंतिम चार में जगह बना सके।"

मुंबई की जीत में अहम योगदान देने वाले और नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलने वाले बल्लेबाज इशान किशन ने कहा, "वापसी करना और फिर ओपनिंग के लिए आना सुखद है। क्रिकेटर के जीवन में ऊंच-नीच आती रहती है। पिछले दिनों मैंने विराट भाई (कोहली), हार्दिक भाई (पंड्या) और केपी (कायरन पोलार्ड) से अपनी बल्लेबाज़ी के बारे में बात की, जिसका मुझे लाभ हुआ और आत्मविश्वास मिला। इस दौरान मैंने अपने पुराने सीज़न के कुछ वीडियोज़ भी देखें। आज मेरी यह रणनीति थी कि मैं अधिक से अधिक गेंद सीधे बल्ले से वी (V) में खेलूं। हम अगले मैच में भी इसी ऊर्जा के साथ उतरने की कोशिश करेंगे।"

हार से निराश दिखे राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा, "यह बल्लेबाज़ी के लिए एक बेहद चुनौतीपूर्ण विकेट था, जो कि दूसरी पारी में थोड़ा सा आसान भी हो गया। अबू धाबी की विकेट बल्लेबाज़ी के लिए बहुत अच्छी होती है। यह निराशाजनक है। हम अगले मैच में निश्चित रूप से इससे बहुत बेहतर क्रिकेट खेलेंगे।"

आपको बता दें कि टॉस जीत पर रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी चुनी और मुंबई के गेंदबाजों ने 20 ओवर में राजस्थान को 90/9 रोक दिया था। राजस्थान की ओर से सर्वाधिक रन एविन लुईस (24) ने बनाए थे। वहीं, मुंबई के लिए नाथन कुल्टर-नाइल ने 4 विकेट झटके। उनके अलावा जिमी नीशन ने तीन और जसप्रीत बुमराह के नाम 2 विकेट रहे।

IPL 2021: मुंबई के हरफनमौला प्रदर्शन के सामने रॉयल्स ने टेके घुटने, 8 विकेट से हारा राजस्थान

91 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने सिर्फ 8.2 ओवर में जीत हासिल कर ली। लक्ष्य का पीछा करते हुए इशान किशन ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। इशान किशन 50 रन बना कर नाबाद रहे। हार्दिक पांड्या भी 5 रन बना कर नाबाद लौटे थे। इसके अलावा रोहित शर्मा ने 22 रनों और सूर्यकुमार यादव ने 13 रनों का योगदान दिया था और मुंबई 8 विकेट से जीत गई।