A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2021 RCB vs MI Head to Head: कोहली की टोली के सामने होगी मुंबई की पलटन, जानिए किसका पलड़ा है भारी

IPL 2021 RCB vs MI Head to Head: कोहली की टोली के सामने होगी मुंबई की पलटन, जानिए किसका पलड़ा है भारी

दोनों टीमों ने इस सीजन नौ मुकाबले खेले हैं जिसमें मुंबई ने सिर्फ चार में जीत हासिल की है और बैंगलोर ने पांच मैचों में जीत हासिल की है।

<p>IPL 2021 RCB vs MI Head to Head</p>- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM IPL 2021 RCB vs MI Head to Head

IPL 2021 का 39वां मुकाबला आज दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस के बीच होने वाला है। ये दोनों ही टीमें टूर्नामेंट की सबसे लोकप्रिय टीमें हैं। एक ओर जहां गत चैंपियन मुंबई इंडियंस ने पांच बार आईपीएल का खिताब जीता है वहीं बैंगलोर का पहला खिताब आना अभी भी बाकी है। दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर दिखाई देती है। दोनों ही टीमें कागजों पर बेहतरीन हैं। अंकतालिका पर कोहली की टोली 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है और रोहित की पलटन 8 अंकों के साथ छठे स्थान पर है।

दोनों टीमों ने इस सीजन नौ मुकाबले खेले हैं जिसमें मुंबई ने सिर्फ चार में जीत हासिल की है और बैंगलोर ने पांच मैचों में जीत हासिल की है। बैंगलोर के लिए ये सीजन काफी अच्छा जा रहा है। गौरतलब है कि अपना पिछला मुकाबला दोनों टीमें हार कर आ रही है। बैंगलोर ने चेन्नई सुपर किंग्स से 6 विकेट से हार सामना किया था। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई को 7 विकेट से हराया था। अब दोनों टीमों की नजरें जीत पर होंगी।

RCB vs MI Head To Head:

आईपीएल 2021 सीजन का पहला मुकाबला 9 अप्रैल को आरसीबी और मुंबई के बीच ही खेला गया था। जिसमें कोहली की टीम ने रोहित की पलटन को 2 विकेट हरा दिया था। हेड-टू-हेड की बात करें तो आज तक दोनों टीमों ने 28 बार एक दूसरे का सामना किया है।

इसमें गत चैंपियन मुंबई का पलड़ा 17 जीत के साथ भारी है। वहीं, बैंगलोर ने मुंबई को 11 बार हराया है।

CSK vs KKR Head to Head IPL 2021: कौन किस पर रहा है भारी, जानें क्या हो सकती है आज की प्लेइंग-XI

Probable XI-

Royal Challengers Bangalore- विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, केएस भारत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, टिम डेविड, वानिंदु हसरंगा/काइल जैमीसन, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज

Mumbai Indians- रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, कायरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या/सौरभ तिवारी, क्रुणाल पांड्या/अनुकुल रॉय, ट्रेंट बोल्ट, एडम मिल्ने, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर