A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2021 : पंजाब किंग्स ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नाथन एलिस को अपनी टीम में किया शामिल

IPL 2021 : पंजाब किंग्स ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नाथन एलिस को अपनी टीम में किया शामिल

आईपीएल-14 के पहले हिस्से को कोरोना महामारी के कारण मई महीने में स्थगित कर दिया गया था। इस दौरान इस लीग में हिस्सा लेने वाले कई खिलाड़ी और फ्रेंचाइजी के सपोर्ट स्टाफ कोरोना संक्रमित हो गए थे।   

Australia, Nathan Ellis, Punjab Kings, IPL 2021- India TV Hindi Image Source : GETTY  Nathan Ellis

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन एलिस को पंजाब किंग्स की टीम ने अपने साथ जोड़ा है। एलिस टीम के साथ इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के दूसरे चरण में जुड़ रहे हैं। पंजाब किंग्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो जारी कर इसकी जानकारी दी है।

इस वीडियो में एलिस ने कहा, ''मैं पंजाब किंग्स के साथ जुड़ने के लिए काफी उत्साहित हूं। कुछ दिन और मुझे क्वारंटीन में बिताना है और उसके बाद मैं तैयार हूं टीम के साथ जुड़ने के लिए।''

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन एलिस आईपीएल से जुड़ेंगे

 

आपको बता दें कि आईपीएल-14 के पहले हिस्से को कोरोना महामारी के कारण मई महीने में स्थगित कर दिया गया था। इस दौरान इस लीग में हिस्सा लेने वाले कई खिलाड़ी और फ्रेंचाइजी के सपोर्ट स्टाफ कोरोना संक्रमित हो गए थे। 

वहीं इस लीग के दूसरे हिस्से की शुरुआत 19 सितंबर से दुबई में हो रही है, जिसमें पहला मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। 

यह भी पढ़ें- निक कॉम्पटन ने विराट कोहली पर फिर दिया बड़ा बयान

मुंबई और सीएसके की टीम यूएई पहुंच चुकी है। यूईए में दबुई के अलावा बांकी दो अन्य जगहों अबुधाबी और शारजाह में आईपीएल के मैच खेले जाने हैं। इस दौरान 13 मैच दुबई में, 10 मैच अबुधाबी में और बांकी के 8 मैच शारजाह में जाएंगे।