साउथ अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाद एनरिक नोर्किया और कगिसो रबाडा इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में हिस्सा लेने के लिए मुंबई पहुंच चुके हैं। यह दोनों खिलाड़ी दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा हैं और सात दिन के क्वारंटीन अवधि के बाद टीम के साथ जुड़ेंगे।
ऐसे में यह दोनों खिलाड़ी चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ टीम के पहले मुकाबले में दिल्ली की तरफ से मैदान पर नहीं उतर पाएंगें। रबाडा और एनरिक दोनों पाकिस्तान के खिलाफ जारी तीन वनडे मैचों की सीरीज में साउथ अफ्रीकी टीम का हिस्सा थे।
यह भी पढ़ें- IPL 2021 : वानखेड़े स्टेडियम में पाए गए कोरोना के तीन नए मामले, फ्रेंचाइजियों में मचा हड़कंप
यह दोनों खिलाड़ी सीरीज के दो मैच खेलने के बाद आईपीएल में हिस्सा लेने के लिए भारत रवाना हुए थे।
दिल्ली ने साउथ अफ्रीका के इन दोनों तेज गेंदबाजों को टीम में बरकरार रखा गया चूंकि पिछले सत्र में दिल्ली को फाइनल में पहुंचाने में इनका अहम योगदान था।
यह भी पढ़ें- IPL 2021 : आईपीएल टीमों को महाराष्ट्र सरकार से मिली राहत, नाइट कर्फ्यू में भी अब खिलाड़ी कर सकेंगे ऐसा
टीम ने एक बयान में कहा, ''दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा और एनरिच नोर्किया मंगलवार को मुंबई में टीम होटल में पहुंच गए। वे एक सप्ताह क्वारंटीन में रहेंगे।''
इस बार दिल्ली की कप्तान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कर रहे हैं क्योंकि नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर चोट के कारण इस सत्र से बाहर हैं।