A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2021 : केकेआर के खिलाफ मिली जीत के बावजूद खुश नहीं हैं मुंबई के कप्तान रोहित, टीम की इस कमी को करना चाहते हैं दूर

IPL 2021 : केकेआर के खिलाफ मिली जीत के बावजूद खुश नहीं हैं मुंबई के कप्तान रोहित, टीम की इस कमी को करना चाहते हैं दूर

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल 2021 के पांचवे मुकाबले में 10 रन से जीत दर्ज करने के बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि आखिरी ओवरों में वह अपनी टीम की बल्लेबाजी से चिंतित हैं।

IPL 2021, Mumbai Indians, Rohit Sharma, KKR, IPL, IPL 2021- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM Mumbai Indians

जीत के मुहाने पर खड़ी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीम को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मुकाबले में 10 रन से हराने के बाद मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि जिस तरह से उनकी बल्लेबाजी हो रही थी उसे देखते हुए यह बहुत ही शानदार वापसी रही। 

मुंबई इंडियन्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 152 रन पर ऑल आउट हो गयी थी। लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर ने 15 ओवर में चार विकेट पर 122 रन बना लिये थे। केकेआर को आखिरी पांच ओवर में जीत के लिए सिर्फ 31 रन चाहिये था लेकिन मुंबई के गेंदबाजों उन्हें महज 20 रन बनाने दिये। 

यह भी पढ़ें- राजस्थान के लिए आई बुरी खबर! इस कारण आईपीएल से बाहर हुए बेन स्टोक्स

रोहित ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘ बल्लेबाजी के समय वे (केकेआर) जैसी स्थिति में था उसके मुताबिक यह शानदर वापसी है। जो भी गेंदबाजी के लिए आया वह टीम के लिए योगदान देना चाहता था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ इस मैच से हमें काफी आत्मविश्वास मिलेगा। कई सकारात्मक चीजें रही। केकेआर ने शुरू के छह ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन पावरप्ले के बाद राहुल चाहर ने अहम विकेट चटकाकर हमारी वापसी करायी। कृणाल ने भी बाद भी बेहतरीन गेंदबाजी की।’’ 

यह भी पढ़ें- KKR vs MI : नीतिश राणा के अर्धशतक पर भारी पड़ा राहुल चाहर का प्रदर्शन, 10 रन से जीती मुंबई

उन्होंने जीत का श्रेय गेंदबाजों को देते हुए कहा, ‘‘ ईमानदारी से कहूं तो मैं सभी गेंदबाजों की तारीफ कर सकता हूं। टीम के लिए यह अच्छा है।’’ उन्होंने मुश्किल पिच पर शानदार बल्लेबाजी के लिए सूर्यकुमार यादव की तारीफ करते हुए कहा कि टीम को आखिरी ओवरों में रन बनाने का तरीका खोजना होगा। 

रोहित ने कहा, ‘‘ यह लगातार दूसरी बार है जब हम आखिरी ओवरों में रन नहीं बना सके। हमें 15-20 रन और बनाना चाहिये थे। हमें इससे निपटने का तरीका ढूंढना होगा। सूर्यकुमार ने उस लय का जारी रखा है जो भारतीय टीम के साथ दिखाया था। वह बहुत बेखौफ होकर खेलता है। उसके बड़े शॉट से यह नहीं लगता कि वह कोई जोखिम उठा रहा है।’’