नई दिल्ली| मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस गुरुवार को यहां के अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल के 14वें सीजन के 24वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का सामना करेगी। मुंबई को अपने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ 9 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। उससे पहले टीम को दिल्ली कैपिटल्स ने छह विकेट से हराया था।
दूसरी तरफ, इस सीजन में राजस्थान के प्रदर्शन में भी अनिरंतरता देखने को मिली है। मुंबई की तरह राजस्थान ने भी अपने पांच मैचों में से सिर्फ दो जीते हैं। लेकिन उसे कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ छह विकेट से जीत मिली है।
राजस्थान के पास सीमित संख्या में विदेशी खिलाड़ी बचे हैं। जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स चोटिल होने के कारण लीग से बाहर हो चुके हैं। लियाम लिविंगस्टोन और एंड्रयू टाई बायो बबल का हवाला देकर स्वदेश लौट चुके हैं। टीम के पास अब केवल चार ही विदेशी खिलाड़ी बचे हैं।
वहीं, मुंबई का मध्यक्रम का चलना उसकी सबसे चिंता रही है। कोटला की स्पिन वाली पिच पर उसका अनुभव कुछ काम आ सकता है। टीम के बल्लेबाजों के लिए बड़े शॉट खेलना चुनौतीपूर्ण हो सकता है।
दोनों टीमों के खाते में चार चार अंक है। लेकिन मुंबई का नेट रन रेट राजस्थान से बेहतर है और उसे यहां जीत का दावेदार माना जा रहा है।
टीमें :
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), एडम मिल्ने, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकुल रॉय, अर्जुन तेंदुलकर, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पांड्या, इशान किशन (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड। क्रुणाल पंड्या, मार्को जानसेन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर नाइल, पीयूष चावला, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बाउल्ट, युद्धवीर सिंह।
राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), रियान पराग, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, कार्तिक त्यागी, एंड्रयू टाई, जयदेव उनादकट, मयंक मारकंडे, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, डेविड मिलर, डेविड मिलर, डेविड मिलर, रॉबिन उथप्पा, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, केसी करियप्पा, कुलदीप यादव, आकाश सिंह।