A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2021 : MI कोच जयवर्धने ने बताई CSK के खिलाफ हार्दिक पांड्या के नहीं खेलने की वजह

IPL 2021 : MI कोच जयवर्धने ने बताई CSK के खिलाफ हार्दिक पांड्या के नहीं खेलने की वजह

मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ IPL के पहले मैच में हार्दिक पंड्या को एहतियात के तौर पर बाहर रखा गया जिन्हें मामूली चोट लगी थी। 

<p>IPL 2021 : MI कोच जयवर्धने ने...- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM IPL 2021 : MI कोच जयवर्धने ने बताई CSK के खिलाफ हार्दिक पांड्या के नहीं खेलने की वजह

दुबई। मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल के पहले मैच में हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या को एहतियात के तौर पर बाहर रखा गया जिन्हें मामूली चोट लगी थी। जयवर्धने ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ हार्दिक को अभ्यास के दौरान मामूली चोट लगी और एहतियात के तौर पर हमने उसे आराम दिया। कोई गंभीर बात नहीं है।’’

मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने भी यह मैच नहीं खेला लेकिन वह अगला मैच खेलेंगे । कोच ने कहा ,‘‘ रोहित बल्लेबाजी और रनिंग कर रहा था लेकिन ब्रिटेन से आने के बाद उसे कुछ और दिन आराम की जरूरत थी। वह अगला मैच खेलेगा। ’’ चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले मैच में मुंबई को 20 रन से हराया और जयवर्धने ने इसके लिये बल्लेबाजों को दोषी ठहराया।

IPL 2021 : विराट कोहली सीजन-14 के बाद छोड़ेंगे आरसीबी की कप्तानी

उन्होंने कहा,‘‘हमने कुछ विकेट आसानी से गंवाये। बल्लेबाजों को जिम्मेदारी से खेलकर एक छोर संभालना चाहिये था ,जैसे रूतुराज ने चेन्नई के लिये किया । चेन्नई के विकेट भी गिरते रहे लेकिन उनके पास एक ऐसा बल्लेबाज था जो अंत तक डटा रहा। हमारे बल्लेबाजों ने वह जज्बा नहीं दिखाया।’’

मुंबई ने भारत में खेले गए पहले चरण में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन जयवर्धने ने स्वीकार किया कि वह लय फिर बनाना मुश्किल है। उन्होंने कहा,‘‘ यह हमारे हाथ में नहीं है । भारत में हमने कुछ अच्छे मैच खेले लेकिन टूर्नामेंट बीच में रोकना पड़ा। इसके बाद सभी खिलाड़ियों ने दुनिया के अलग अलग हिस्सों में क्रिकेट खेली और फिर यहां एकत्र हुए। अब वह लय फिर बनाना आसान नहीं होगा।’’ 

IPL 2021 CSK vs MI: मिलने की गेंद ने किया रायडू को चोटिल, रिटायर्ड हर्ट हो कर मैदान छोड़ा