A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2021 : आरसीबी की जीत के बाद जॉर्ज गार्टन ने की युजवेंद्र चहल की जमकर तारीफ

IPL 2021 : आरसीबी की जीत के बाद जॉर्ज गार्टन ने की युजवेंद्र चहल की जमकर तारीफ

  आरसीबी ने रविवार को पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 164 रन बनाने के बाद चहल की शानदार गेंदबाजी के दम पर पंजाब किंग्स को छह विकेट पर 158 रन पर रोक दिया। 

IPL 2021, George Garton, Yuzvendra Chahal- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM RCB 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जॉर्ज गार्टन ने युजवेन्द्र चहल की तारीफ की जिन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 29 रन देकर तीन विकेट लिये और पारी के 10वें ओवर तक पिछड़ने के  बाद मैच का रुख मोड़ दिया। 

आरसीबी ने रविवार को पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 164 रन बनाने के बाद चहल की शानदार गेंदबाजी के दम पर पंजाब किंग्स को छह विकेट पर 158 रन पर रोक दिया। 

यह भी पढ़ें- RCB vs PBKS, IPL 2021 : आरसीबी ने पंजाब को 6 रन से हराया, प्लेऑफ में पहुंचने वाली बनी तीसरी टीम

पंजाब की टीम टीम एक समय कप्तान लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल के पहले विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी के कारण बेहतर स्थिति में थी। 

गार्टन ने मैच के बाद वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि उसने (चहल) शानदार गेंदबाजी की,  वह जानता है कि बीच के ओवरों में उसकी भूमिका महत्वपूर्ण है। इस पिच पर थोड़ी मदद (टर्न) के साथ और उसने अहम समय पर जरूरी विकेट निकाले।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘ और उसने (चहल) रन-रेट को नियंत्रित करने के साथ यह सुनिश्चित किया कि हमारे पास अंतिम चार ओवरों में अच्छा मौका रहे। उसने शानदार गेंदबाजी की।’’ 

यह भी पढ़ें- RCB vs PBKS Head to Head IPL 2021: आंकड़ों की ज़ुबानी जानिए RCB v PBKS में किसका पलड़ा है भारी

संयुक्त अरब अमीरात चरण के दौरान वैकल्पिक खिलाड़ी के तौर पर टीम से जुड़े गर्टन ने कहा कि प्लेआफ मे जगह पक्की होने से उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा। 

उन्होंने कहा, ‘‘आपने देखा है कि मैक्सी (ग्लेन मैक्सवेल) शानदार फॉर्म में हैं और पूरी गेंदबाजी इकाई अच्छी रही है। आत्मविश्वास ऊंचा है और हर कोई समय अच्छा चल रहा है।’’