A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2021 : रुतुराज गायकवाड़ के शतक को CSK कोच फ्लेमिंग ने बताया शानदार

IPL 2021 : रुतुराज गायकवाड़ के शतक को CSK कोच फ्लेमिंग ने बताया शानदार

IPL 2021 के 47वें मुकाबले में भले ही राजस्थान रॉयल्स 3 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को हराने में सफल रही लेकिन रुतुराज गायकवाड़ अपने शानदार शतक के चलते सुर्खियां बटोरने में सबसे आगे रहे।

<p>IPL 2021 : रुतुराज...- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM IPL 2021 : रुतुराज गायकवाड़ के शतक को CSK कोच फ्लेमिंग ने बताया शानदार

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के 47वें मुकाबले में भले ही राजस्थान रॉयल्स 3 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को हराने में सफल रही लेकिन रुतुराज गायकवाड़ अपने शानदार शतक के चलते सुर्खियां बटोरने में आगे रहे। गायकवाड़ का IPL में ये पहला शतक था जिसकी चेन्नई के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने भी तारीफ की।

स्टीफन फ्लेमिंग ने युवा सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ के बारे में कहा, ‘‘यह शानदार पारी थी और ऐसा अक्सर नहीं होता है कि आपने अपनी टीम के लिये शतक जमाया हो और आपकी टीम हार जाए। लेकिन टीम इस व्यक्तिगत प्रदर्शन से खुश है। यह शानदार पारी और इस युवा बल्लेबाज का एक और अहम योगदान था।’’

फ्लेमिंग ने आगे कहा, "हमें वास्तव में उस पर और उसकी प्रगति पर गर्व है और वह जिस तरह से खेल रहा है वह शानदार है।" उन्होंने कहा, "हम यह कह सकते है कि हमारे समायोजन उतने अच्छे नहीं थे जितना हमें जरुरत थी। कुछ अच्छी बल्लेबाजी थी, जब आप 190 रन बनाते हैं, तो एक टीम को अच्छा खेलना होता है। उन्होंने हमें बहुत दबाव में डाल दिया। हमें बहुत जल्दी रीसेट करना होगा, हम दूसरे हाफ में ही मैच से बाहर हो गए थे।"

IPL 2021 RCB vs PBKS Dream11 Prediction: आज के मुकाबले में यह 11 खिलाड़ी मचा सकते हैं धमाल

राजस्थान के हाथों हारने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि पावरप्ले में ही रॉयल्स की आक्रामक बल्लेबाजी के कारण मैच उनके हाथ से निकल गया। धोनी ने कहा,‘‘हमें इस हार को भूलना होगा क्योंकि ऐसे टूर्नामेंट में यह होता रहता है। हमें गलतियों से सबक लेना होगा क्योंकि यह नॉकआउट में भी हो सकता है। हम हर मैच से सीखते हैं।’’

गौरतलब है कि IPL 2021 के यूएई लेग में यह चेन्नई सुपर किंग्स की पहली हार है। हालांकि 18 अंक लेकर टीम प्लेआफ में पहले ही अपनी जगह पक्की कर चुकी है। 

RCB vs PBKS Head to Head IPL 2021: आंकड़ों की ज़ुबानी जानिए RCB v PBKS में किसका पलड़ा है भारी

(with pti inputs)