कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार खिलाड़ी राहुल त्रिपाठी आईपीएल 2021 के फाइनल मुकाबले की पहली पारी के दौरान चोटिल हो गए। वे सुनील नरेन के पहले और मैच के सातवें ओवर में चोटिल हुए। जैसे ही उनके पांव में चोट लगी टीम के फीजियो उनको लेकर मैदान से बाहर चले गए।
आपको बता दें कि जब राहुल त्रिपाठी को चोट लगी तब खेल भावना दिखाते हुए फाफ डु प्लेसिस ने उस गेंद पर दो रन की जगह एक रन ही लिया था। जबकि रुतुराज गायकवाड़ दो रन पूरा करना चाहते थे।
गौरतलब है कि टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने उतरी टीम केकेआर ने आज के मैच में पावरप्ले में एक भी विकेट नहीं चटकाया। आज भी रुतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस ने अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। इतना ही नहीं गायकवाड़ ने आज केएल राहुल को पछाड़ ऑरेंज कैप भी अपने नाम कर ली और वे ऐसा करने वाले सबले युवा खिलाड़ी बन गए हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (w/c), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेज़लवुड
IPL 2021 Final CSK vs KKR: केएल राहुल को पछाड़ गायकवाड़ ने अपने नाम की Orange Cap
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (डब्ल्यू), इयोन मोर्गन (सी), शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती