A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स ने पूरा किया क्वारंटीन, शुरू की ट्रेनिंग शुरू

IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स ने पूरा किया क्वारंटीन, शुरू की ट्रेनिंग शुरू

दिल्ली कैपिटल्स ने सोशल मीडिया के जरिए खिलाड़ियों की दुबई में स्थित आईसीसी अकादमी में ट्रेनिंग करते हुए फोटो पोस्ट की।

<p>IPL 2021: delhi capitals started training after...- India TV Hindi Image Source : GETTY IPL 2021: delhi capitals started training after completing quarantine

आईपीएल 2020 की उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स ने दुबई में छह दिनों का निर्धारित क्वारंटीन पीरियड पूरा करने के बाद ट्रेनिंग शुरू कर दी है।

टीम के भारतीय खिलाड़ी, सहायक स्टाफ और मैनजमेंट 21 अगस्त को यहां पहुंचे थे।

फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया के जरिए खिलाड़ियों की दुबई में स्थित आईसीसी अकादमी में ट्रेनिंग करते हुए फोटो पोस्ट की। उन्होंने श्रेयस अय्यर के पिच पर आकर छक्का जड़ने का वीडियो पोस्ट किया।

टीम के अन्य खिलाड़ी जैसे अमित मिश्रा, ललित यादव, लुकमान मेरिवाला, रिपल पटेल, विष्णु विनोद, प्रवीण दुबे और सिद्धार्थ मनिमारन भी अभ्यास करते नजर आए।

अय्यर कंधे में चोट की वजह से आईपीएल 2021 के पहले चरण में नहीं खेले थे। वह टीम के आने से पहले दो सप्ताह तक सहायक कोच प्रवीण आमरे के साथ अभ्यास कर रहे हैं।

दिल्ली की टीम आठ मैचों में छह जीत और दो हार के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर मौजूद है।

'जब मैं भारतीय टीम का इंस्टाग्राम पेज खोलता हूं, मुझे लगता है कि मुझे टेस्ट टीम का हिस्सा होना चाहिए'

आईपीएल 2021 का दूसरा चरण 19 सितंबर से शुरू होगा और दिल्ली अपने अभियान की शुरूआत 22 सितंबर से सनराइजर्स हैदराबाद के साथ मुकाबले से शुरू करेगा।