A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2021, DC v KKR : दिल्ली के खिलाफ जीत की लय बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी KKR

IPL 2021, DC v KKR : दिल्ली के खिलाफ जीत की लय बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी KKR

दिल्ली कैपिटल्स गुरुवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले आईपीएल के 14वें सीजन के 25वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी। 

<p><span style="background-color: #ffffff;">IPL 2021, DC v...- India TV Hindi Image Source : IPL 2021 IPL 2021, DC v KKR : दिल्ली के खिलाफ जीत की लय बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी KKRI

अहमदाबाद| अपने पिछले मैच में एक रन से करीबी हार झेलने वाली दिल्ली कैपिटल्स गुरुवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले आईपीएल के 14वें सीजन के 25वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी। दिल्ली को अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हाथों एक रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा था, जबकि उसने अपने पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को सुपर में मात दी थी।

दूसरी तरफ कोलकाता ऩे अपने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स को पांच विकेट से हराया था, लेकिन उससे पहले उसे लगातार चार मैचों में हार झेलनी पड़ी थी। टीम ने इस सीजन में अपने छह मैचों में से अब तक केवल दो ही मैच जीते हैं, जबकि दिल्ली ने छह में अब तक चार मैच जीते हैं।

दिल्ली की न केवल गेंदबाजी बल्कि उसकी बल्लेबाजी भी काफी मजबूत दिखाई दे रही है। यहां तक कि पृथ्वी शॉ, शिखर धवन और स्टीव स्मिथ का बेंगलोर के खिलाफ आखिरी मैच में असफल रहने के बाद, मध्यक्रम के बल्लेबाज शिमरोन हेटमेयर ने विस्फोटक पारी खेली। कप्तान ऋषभ पंत ने भी पिछले मैच में नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली थी।

कोलकाता के लिए अच्छी बात यह है कि कप्तान इयोन मोर्गन फॉर्म में लौट आए हैं। उन्होंने पिछले मैच में नाबाद 47 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी। गेंदबाजी में शिवम मावी और प्रसिद्ध कृष्णा अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं।

टीमें :

कोलकाता नाइट राइडर्स : शुभमन गिल, नितीश राणा, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), इयोन मोर्गन (कप्तान), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, वरुण सीवी, कुलदीप यादव, पैट कमिंस, लॉकी फग्र्यूसन, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, संदीप वारियर, प्रसिद्ध कृष्णा, शाकिब अल हसन, शेल्डन जैक्सन, वैभव अरोड़ा, करुण नायर, हरभजन सिंह, बेन कटिंग, वेंकटेश अय्यर, पवन नेगी।

दिल्ली कैपिटल्स : ऋषभ पंत (कप्तान/ विकेटकीपर), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, स्टीव स्मिथ, सैम बिलिंग्स, शिमरोन हेटमायर, इशांत शर्मा, कैगिसो रबाडा, एरिक नॉर्टजे, उमेश यादव, टॉम कुरेन, अवेश खान, ललित यादव, प्रवीण दुबे, रिपाल पटेल, लुकमान मेरीवाला, एम सिद्धार्थ, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, क्रिस वोक्स, विष्णु विनोद (विकेटकीपर), आदित्य तारे (विकेटकीपर)।