इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत दिल्ली कैपिटल्स से हो रही है। दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने चेन्नई के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम ने जल्द ही अपने सलामी बल्लेबाज फॉफ डुप्लेसी और रुतुराज गायकवाड़ का विकेट खो दिया।
IPL 2021 Expert's Corner : हर्षल की गेंदबाजी से गदगद हुए आरपी सिंह, बताया मुंबई के खिलाफ उनकी सफलता का राज
इसके बाद मोईन अली ने सुरैश रैना के साथ मिलकर पारी को संभाला। इस दौरान मोईन अली ने अश्विन के तीसरे ओवर का स्वागत लगातार 2 गगनचुंबी छक्कों से किया। लगातार 2 छक्के जड़ने के बाद मोईन ने तीसरी गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने का प्रयास किया लेकिन गेंद बल्ले के काफी ऊपर लगी और शॉर्ट थर्डमैन में खड़े धवन ने गेंद को आसानी से लपक लिया। इस तरह लगातार 2 छक्के खाने के बाद अश्विन ने विकेट लेकर अपना बदला पूरा कर लिया। मोईन 24 गेंदों पर 36 रन बनाकर पवेलियन लौटे और इस तरह चेन्नई ने अपना तीसरा विकेट खो दिया।