A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2021 का पूरा शेड्यूल, मैच टाइम टेबल, वेन्यू, प्वॉइंट टेबल और जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव मैच

IPL 2021 का पूरा शेड्यूल, मैच टाइम टेबल, वेन्यू, प्वॉइंट टेबल और जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव मैच

IPL 2021 का दूसरा चरण यूएई में खेला जाएगा और 19 सितंबर को गत विजेता मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा।

IPL 2021 complete schedule, match time table, venue, point table and know when, where and how to wat- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM IPL 2021 complete schedule, match time table, venue, point table and know when, where and how to watch matches

कोरोनावायरस की खलल के बाद 19 सितंबर से IPL 2021 का दूसरा चरण तीन महीने के इंतजार के बाद शुरू होने जा रहा है। इस साल की शुरुआत में आईपीएल 2021 का पहला हाफ खेला गया था, लेकिन आईपीएल बायोबबल में हुई कोविड-19 की एंट्री के बाद खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने लीग को स्थगित करने का फैसला किया। अब इस सीजन का दूसरा चरण यूएई में खेला जाएगा और पहला मुकाबला 19 सितंबर को गत विजेता मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा।

दूसरे चरण में 27 दिन के अंदर 31 मुकाबले खेले जाने हैं जिसमें 7 डबल हैडर मुकाबले शामिल हैं। 13 मैच दुबई में, 10 शारजाह में और 8 अबू धाबी में होंगे। लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला 8 अक्टुबर को आरसीबी और दिल्ली के बीच होगा। पहला क्वालीफायर 10 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा, एलिमिनेटर और क्वालीफायर 2 क्रमशः 11 और 13 अक्टूबर को शारजाह में खेला जाएगा, वहीं ​फाइनल मुकाबला 15 अक्टुबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। 

देखें आईपीएल 2021 का पूरा शेड्यूल:

Match No. Match Date Time
31 MI vs CSK September 19 7:30 PM
32 KKR vs RCB September 20 7:30 PM
33 PBKS vs RR September 21 7:30 PM
34 DC vs SRH September 22 7:30 PM
35 MI vs KKR September 23 7:30 PM
36 RCB vs CSK September 24 7:30 PM
37 DC vs RR September 25 3:30 PM
38 SRH vs PBKS September 25 7:30 PM
39 CSK vs KKR September 26 3:30 PM
40 RCB vs MI September 26 7:30 PM
41 SRH vs RR September 27 7:30 PM
42 KKR vs DC September 28 3:30 PM
43 MI vs PBKS September 28 7:30 PM
44 RR vs RCB September 29 7:30 PM
45 SRH vs CSK September 30 7:30 PM
46 KKR vs PBKS October 1 7:30 PM
47 MI vs DC October 2  3:30 PM
48 RR vs CSK October 2 7:30 PM
49 RCB vs PBKS October 3 3:30 PM
50 KKR vs SRH October 3 7:30 PM
51 DC vs CSK October 4 7:30 PM
52 RR vs MI October 5 7:30 PM
53 RCB vs SRH October 6 7:30 PM
54 CSK vs PBKS October 7 3:30 PM
55 KKR vs RR October 7 7:30 PM
56 SRH vs MI October 8 3:30 PM
57 RCB vs DC October 8 7:30 PM
58 Qualifier 1 October 10 7:30 PM
59 Eliminator October 11 7:30 PM
60 Qualifier 2 October 13 7:30 PM
61 Final October 15 7:30 PM

IPL 2021 प्वॉइंट टेबल

बात आईपीएल 2021 की प्वॉइंट्स टेबल की करें तो पहले चरण में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 12 अंकों के साथ टॉप पर हैं, वहीं टॉप चार में उनके साथ चेन्नई सुपर किंग्स (10 अंक), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (10 अंक) और मुंबई इंडियंस (8अंक) हैं।

Position Team M W L Points NRR
1 Delhi Capitals 8 6 2 12 +0.547
2 Chennai Super Kings 7 5 2 10 +1.263
3 Royal Challengers Bangalore 7 5 10 -0.171
4 Mumbai Indians 7 4 3 8 +0.062
5 Rajasthan Royals 7 3 4 6 -0.190
6 Punjab Kings 8 3 5 6 -0.368
7 Kolkata Knight Riders 7 2 5 4 -0.494
8 Sunrisers Hyderabad 7 1 6 2 -0.623

IPL 2021 के दूसरे चरण के लाइव मैच आप  ऑनलाइन और टीवी पर कहां देख सकते हैं?

आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के आप लाइव मैच ऑनलाइन Hotstar और JIOTV पर देख सकते हैं। वहीं टीवी पर इन मैचों का लुत्फ आप स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर उठा सकते हैं।