IPL 2021 : अक्षर पटेल को है उम्मीद, 2020 के प्रदर्शन को दोहराएगी दिल्ली कैपिटल्स की टीम
आईपीएल का 14वां चरण बायो-बबल में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के कारण मई में रोक दिया गया था जो अब रविवार को यूएई में बहाल होगा।
दिल्ली कैपिटल्स के ऑल राउंडर अक्षर पटेल ने कहा कि उनकी टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 14 के दूसरे चरण में पिछले सत्र के प्रदर्शन से एक कदम आगे बढ़ना चाहेगी जिसमें वह फाइनल में पहुंची थी। दिल्ली कैपिटल्स ने यूएई में आयोजित आईपीएल 2020 में पहली बार फाइनल में जगह बनायी थी और श्रेयस अय्यर की अगुआई में टीम इसमें मुंबई इंडियंस से हार गयी थी।
आईपीएल का 14वां चरण बायो-बबल में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के कारण मई में रोक दिया गया था जो अब रविवार को यूएई में बहाल होगा। अंक तालिका में अभी दिल्ली की टीम शीर्ष पर है।
यह भी पढ़ें- IPL 2021: हसी का मानना, अपने प्रदर्शन से हैरान कर सकते हैं गिल और राणा
अक्षर ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘जब घोषणा की गयी थी कि आईपीएल 14 के दूसरे चरण का आयोजन यूएई में किया जायेगा तो मैंने यहां पर अपने पिछले प्रदर्शन के बारे में सोचा। ’’
पिछले सत्र में इस आल राउंडर ने 15 मैचों में नौ विकेट झटके थे। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास उस टूर्नामेंट की खुशनुमा यादें हैं जिसमें हम पहली बार आईपीएल फाइनल में पहुंचे थे। हम उस प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे और उम्मीद करते हैं कि इस सत्र में फाइनल में एक कदम और आगे बढ़ेंगे। ’’
इंग्लैंड में हाल में समाप्त हुई टेस्ट श्रृंखला में भारतीय टीम का हिस्सा रहे अक्षर ने ब्रिटेन और यूएई के मौसम में अंतर की बात करते हुए कहा, ‘‘जहां तक मौसम की बात है तो दोनों जगह में जमीन आसमान का अंतर है। इंग्लैंड में बहुत ठंडा था और यहां हम गर्मी के अनुकूल होने की कोशिश कर रहे हैं। ’’
यह भी पढ़ें- IPL 2021 CSK vs MI : जानें प्वॉइंट्स टेबल में किस पॉजिशन पर है मुंबई और चेन्नई
उन्होंने कहा, ‘‘जब पृथकवास के दौरान हम अपने कमरों की बालकनी में खड़े हुए तो हमें गर्मी का अंदाजा हो गया लेकिन जब हमने नेट पर अभ्यास करना शुरू हुआ तो हमें मौसम का सही अंदाजा हुआ। ’’
अक्षर ने कहा, ‘‘हम अगले दो-तीन दिन में इन परिस्थितियों के आदी हो जायेंगे।’’