A
Hindi News खेल आईपीएल SRH vs PBKS: अविश्वसनीय! जगदीशा सुचित ने दीपक हुड्डा का यह कैच पकड़कर किया सबको हैरान

SRH vs PBKS: अविश्वसनीय! जगदीशा सुचित ने दीपक हुड्डा का यह कैच पकड़कर किया सबको हैरान

16वां ओवर लेकर आए जेसन होल्डर की चौथी गेंद पर हुड्डा कवर के ऊपर से शॉट लगाना चाहते थे, लेकिन वहां तैनात सब्स्टीट्यूट फील्डर जगदीशा सुचित मुश्तैदी से खड़े थे।

Incredible! Jagdisha Suchit surprised everyone by catching this catch of Deepak Hooda SRH vs PBKS- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM Incredible! Jagdisha Suchit surprised everyone by catching this catch of Deepak Hooda SRH vs PBKS

सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2021 का 37वां मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी जगदीशा सुचित ने एक ऐसा कैच पकड़ा जिसकी हर जगह चर्चा हो रही है। चर्चा हो भी क्यों ना कैच ही इतना शानदार था। जगदीशा सुचित ने हवा में डाइव लगाते हुए अपने उलटे हाथ से दीपक हुड्डा का यह कैच पकड़ा।

16वां ओवर लेकर आए जेसन होल्डर की चौथी गेंद पर हुड्डा कवर के ऊपर से शॉट लगाना चाहते थे, लेकिन वहां तैनात सब्स्टीट्यूट फील्डर जगदीशा सुचित मुश्तैदी से खड़े थे। उन्होंने अपने बाए तरफ डाइव लगाते हुए एक हाथ से कैच पकड़ा। जगदीशा सुचित के इस कैच को देखने के बाद हैदराबाद के सभी खिलाड़ी हैरान थे।

देखें वीडियो

इस मैच में जेसन होल्डर का यह तीसरा विकेट था, इससे पहले वह पंजाब किंग्स के दोनों सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और मयंक अग्रवाल को एक ही ओवर में आउट कर चुके थे।

इससे पहले संदीप शर्मा भी एक लाजवाब कैच पकड़ चुके हैं। अपनी ही गेंदबाजी के दौरान उन्होंने निकोलस पूरन का ये शानदार कैच पकड़ा था।

हैदराबाद की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। आमतौर पर इस मैदान पर बल्लेबाजों का बोलबाला होता है, लेकिन पिछले दो मैचों से गेंदबाज काफी दमखम दिखा रहे हैं। खबर लिखे जाने तक पंजाब ने 6 विकेट के नुकसान पर 104 रन बना लिए हैं और अभी पारी के दो ओवर बाकी है।