A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2021: गंभीर ने की भविष्यवाणी, बोले- यूएई में इस टीम को मिलेगा फायदा

IPL 2021: गंभीर ने की भविष्यवाणी, बोले- यूएई में इस टीम को मिलेगा फायदा

मुंबई आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में अपने अभियान की शुरूआत तीन बार के चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 19 सितंबर को दुबई में होने वाले मुकाबले से करेगा।

<p>GAUTAM GAMBHIR PREDICTS MUMBAI INDIANS WOULD BE BENEFIT...- India TV Hindi Image Source : TWITTER GAUTAM GAMBHIR PREDICTS MUMBAI INDIANS WOULD BE BENEFIT IN UAE

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर का मानना है कि आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस को यूएई में खेलने का फायदा मिलेगा। गंभीर का मानना है कि यूएई का वातावरण मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों को सूट करता है।

उन्होंने कहा, "वे ऐसे माहौल में खेलेंगे जहां वे आमतौर पर नहीं खेलते हैं। चेपक और दिल्ली में वातावरण वानखेड़े से पूरा अलग है। वे ऐसे माहौल में खेलेंगे जो तेज गेंदबाजी के लिए सूट करता है।"

उन्होंने कहा, "यहां स्विंग भी होती है तो तेज गेंदबाज खतरनाक साबित हो सकते हैं। मुंबई चाहता है कि गेंद स्विंग करे और उनके पास ऐसे गुणवत्ता वाले गेंदबाज हैं जो उनके लिए फायदेमंद होगा। उनके बल्लेबाज भी चाहते हैं कि गेंद बल्ले पर आए। रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी चेपक में संघर्ष करते हैं।"

गंभीर ने कहा, "वे अबु धाबी या दुबई में संघर्ष नहीं करेंगे। यही कारण है कि मुझे लगता है मुंबई को फायदा मिलेगा। वह धीमी शुरुआत नहीं करेंगे क्योंकि उनके पास सात मुकाबले हैं और उन्हें क्वॉलीफाई करने के लिए पांच मैच जीतने होंगे।"

IND vs ENG: भारत ने क्यों आखिरी टेस्ट खेलने से किया मना? गांगुली ने किया खुलासा

मुंबई आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में अपने अभियान की शुरूआत तीन बार के चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 19 सितंबर को दुबई में होने वाले मुकाबले से करेगा।