A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2021 Final हार कर भी मोर्गन ने जताया टीम पर गर्व, बोले- हमने मुश्किल लड़ाई लड़ी

IPL 2021 Final हार कर भी मोर्गन ने जताया टीम पर गर्व, बोले- हमने मुश्किल लड़ाई लड़ी

इयोन मोर्गन ने खिताबी मुकाबला हारने के बाद कहा, "हमने जिस तरीके से संघर्ष किया उस पर हमें बेहद गर्व है।"

<p>Extremely proud of the fight the boys have put in, eoin...- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM Extremely proud of the fight the boys have put in, eoin morgan after IPL 2021 Final heartbreak

सलामी बल्लेबाज फॉफ डू प्लेसिस (86) रनों की शानदार पारी के बाद शार्दुल ठाकुर (3/38) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2021 के फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 27 रनों से हराकर चौथी बार इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। इससे पहले सीएसके ने 2010, 2011 और 2018 में भी आईपीएल का खिताब जीत चुकी है। चारों खिताब सीएसके ने महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी में हीं जीती है। वहीं, केकेआर ने साल 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताब जीता था। दोनों खिताब उन्होंने गौतम गंभीर की कप्तानी में जीता था।

इयोन मोर्गन ने खिताबी मुकाबला हारने के बाद कहा, "हमने जिस तरीके से संघर्ष किया उस पर हमें बेहद गर्व है। हमारे मालिक शाहरुख और वेंकी काफी अच्छे हैं। हमने अविश्वसनीय रूप से मुश्किल लड़ाई लड़ी और प्रदर्शन किया। अय्यर और गिल उत्कृष्ट रहे हैं। वेंटेकेश इस मंच पर नए हैं। उन्होंने हमारी बल्लेबाजी की नींव रखी। त्रिपाठी को दुर्भाग्य से, उन्हें चोट लग गई।"

कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य कोच ब्रेंडन मैक्लकम, "सभी खिलाड़ियों ने जिस तरीके का खेल दिखाया उस पर हमें बहुत गर्व है। सुपर किंग्स और उनके टीम मैनेजमेंट को बधाई। यह एक अदभुत यात्रा थी। कुछ चीजें ऐसी रहीं जो हम लंबे समय तक याद रख सकते हैं। जब आप फाइनल में आते हैं, हमेशा एक भावना होती है कि क्या होगा। जिस तरह से खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया - विशेष रूप से युवा भारतीय खिलाड़ियों ने वह अदभुत था।"

86 रनों की पारी की बदौलत फाफ डु प्लेसिस बने खिताबी मुकाबले के 'मैन ऑफ द मैच'

सीएसके ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डू प्लेसिस के 59 गेंदों पर सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 20 ओवर में तीन विकेट पर 192 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 165 रन ही बना सकी।