IPL 2021 Expert's Corner : हर्षल की गेंदबाजी से गदगद हुए आरपी सिंह, बताया मुंबई के खिलाफ उनकी सफलता का राज
हर्षल के इस शानदार प्रदर्शन पर इंडिया टीवी के खास शो 'क्रिकेट धमाका' पर पूर्व क्रिकेटरों ने भी उनकी तारीफ और उनकी गेंदबाजी को बेहतरीन बताया।
इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने धमाकेदार शुरुआत की। आरसीबी ने सीजन के उद्घाटन मैच में मुंबई इंडियंस को 2 विकेट से हराकर विजयी शुरुआत की है। इस मुकाबले में आरसीबी के लिए तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने अपनी चमक बिखेरी और 27 रन खर्च कर कुल 5 विकेट हासिल किए।
इस शानदार प्रदर्शन के साथ ही हर्षल आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी बने हैं।
यह भी पढ़ें- IPL 2021 : क्रिस लिन ने बताया पहले मैच में क्यों हारी मुंबई इंडियंस, टीम के इस खिलाड़ी पर कही बड़ी बात
हर्षल के इस शानदार प्रदर्शन पर इंडिया टीवी के खास शो 'क्रिकेट धमाका' पर पूर्व क्रिकेटरों ने भी उनकी तारीफ और उनकी गेंदबाजी को बेहतरीन बताया।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा हर्षल के खेल से काफी प्रभावित हुईं हैं। उन्होंने कहा, ''वह बहुत ही मेहनती खिलाड़ी है। यही कारण है आज वह यहां खड़ा है। हर्षल ना सिर्फ गेंदबाजी में बल्की टीम के लिए बल्लेबाजी में भी अपना अहम योगदान दे सकते हैं।''
अंजुम ने कहा, ''आईपीएल में अनकैप्ड और घरेलू क्रिकेट में खेलने वाले खिलाड़ियों को बहुत कम मौका मिलता है, जिससे की वह अपनी छाप छोर सके। हर्षल भी उन्हीं क्रिकेटरों में से एक हैं लेकिन उन्होंने मौके को भुनाया। मुझे लगता है कि हर्षल ने जिस तरह की गेंदबाजी की है वह अगले दो से तीन मैचों तक प्लेइंग से बाहर नहीं होंगे।''
इसके अलावा भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज रुद्र प्रताप सिंह भी हर्षल की गेंदबाजी से प्रभावित हुए। आरपी सिंह का मानना है कि हरियाणा के इस तेज गेंदबाज ने अपनी यॉर्कर स्किल्स पर काफी मेहनत की है और मुंबई के खिलाफ मुकाबले में देखने को मिली।
यह भी पढ़ें- IPL 2021 : आरसीबी में जुड़ने के साथ ही तय हो गई थी हर्षल पटेल की भूमिका, मुकाबले के बाद किया यह खुलासा
आरपी सिंह ने कहा, ''छोटे फॉर्मेट में यह जरूरी होता है कि आपके पास वैरियेशन हो। जब आप यॉर्कर गेंद डालते हैं तो वहां अपको अपने वैरियेशन का सही से इस्तेमाल करना होता है। हर्षल ने अपने आखिरी ओवर में सिर्फ एक रन दिया और तीन विकेट लिए, जिसमें से दो विकेट यॉर्कर से आए। यह दिखाता है कि इस गेंदबाज ने अपने यॉर्कर स्किल्स पर कितना काम किया है।''
वहीं पूर्व स्पिनर मनिंदर सिंह ने कहा कि हर्षल पटेल का आखिरी ओवर ने मुंबई के स्कोर में काफी अंतर पैदा कर दिया। मुंबई 20 ओवर में सिर्फ 159 रन ही बना सकी जबकि वह 175 के आसपास स्कोर सकता था।
उन्होंने कहा, ''हर्षल पटेल गेमचेंजर साबित हुए। एक समय ऐसा लग रहा था मुंबई 170-175 तक स्कोर कर लेगा, लेकिन हर्षल ने अपने आखिरी ओवर में गेम को पूरी तर से बदल दिया। यही कारण है कि मुंबई के लिए 175 के स्कोर तक पहुंचना काफी मुश्किल हो गया।''