A
Hindi News खेल आईपीएल Exclusive : सनराइजर्स की बल्लेबाजी से निराश हैं अंजुम चोपड़ा, खिलाड़ियों को दिया नेट्स में जाने की सलाह

Exclusive : सनराइजर्स की बल्लेबाजी से निराश हैं अंजुम चोपड़ा, खिलाड़ियों को दिया नेट्स में जाने की सलाह

महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा ने मुंबई के प्रदर्शन की जमकर सराहना की जबकि सनराइजर्स की हार पर उनका मानना है कि टीम को आत्मचिंतन करने की जरुरत है।  

Exclusive, Anjum Chopra, Sunrisers, Mumbai Indians, IPL 2021. sports, cricket - India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM IPL 2021

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के 9वें मैच में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 13 रन से हरा दिया। मुंबई की इस जीत पर महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा ने टीम के प्रदर्शन की जमकर सराहना की जबकि सनराइजर्स की हार पर उनका मानना है कि टीम को आत्मचिंतन करने की जरुरत है।

इंडिया टीवी के खास कार्यक्रम क्रिकेट धमाका में अजुम ने कहा, ''सनराइजर्स हैदराबाद ने बहुत ही साधारण बल्लेबाजी की। मुंबई ने जो लक्ष्य रखा वह उतना भी बड़ा नहीं था। हालांकि डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो ने अच्छी शुरुआत की लेकिन मध्यक्रम में जिस तरह से बल्लेबाजी हुई वह बहुत ही निराशाजनक था। मुझे लगता है कि इस तरह के खेल के बाद के मैनेजमेंट को इस पर बात करनी चाहिए।''

यह भी पढ़ें- IPL 2021 : सनराइजर्स के खिलाफ मिली जीत पर मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने की अपने गेंदबाजों की तारीफ

उन्होंने कहा, ''लगातार तीन हार के बाद अब जरुरत है कि सनराइजर्स की टीम आत्मचिंतन करें। खिलाड़ियों को एक बार फिर से नेट्स में जाकर अपनी कमियों को दूर करना होगा। पिछेल तीन मैचों से देखा जा रहा है कि सनराइजर्स के बल्लेबाजों के बीच पार्टनरशिप नहीं हो पा रहा है।''

वहीं अंजुम ने मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी और बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की। अंजुम का मानना है कि चेन्नई की पिच पर बल्लेबाजी करना उतना आसाना नहीं था लेकिन बावजूद इसके उन्होंने 150 रन का स्कोर खड़ा किया जो सनराइजर्स के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हुआ।

यह भी पढ़ें- IPL 2021 : मुंबई के ऑलराउंड प्रदर्शन के आगे बेदम हुआ सनराइजर्स, सीजन-14 में मिली लगातार तीसरी हार

अंजुम ने कहा, ''बल्लेबाजी में मुंबई बेशक 150 रन ही बना पाई लेकिन उसके गेंदबाजों ने जिस तरह का खेल दिखाया वह शानदार था। ट्रेंट बोल्ट ने टीम के लिए तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए जबकि राहुल चाहर ने भी शानदार गेंदबाजी की।''

इस मुकाबले में मुंबई की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 150 रन का स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में सनराइजर्स की टीम ने 19.4 ओवर में 137 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।