A
Hindi News खेल आईपीएल दिनेश कार्तिक ने किया बड़ा खुलासा, बताई KKR की कप्तानी छोड़ने की वजह

दिनेश कार्तिक ने किया बड़ा खुलासा, बताई KKR की कप्तानी छोड़ने की वजह

कार्तिक ने कहा कि वो खुद टीम के लिए समस्या थे और वो कप्तान बने रहना नहीं चाहते थे।

<p>dinesh karthik reveals why he stepped down as kolkata...- India TV Hindi Image Source : TWITTER HANDLE/@DINESHKARTHIK dinesh karthik reveals why he stepped down as kolkata knight riders captain

दो बार की आईपीएल चैंपियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक आईपीएल 2020 सीजन के बीच में ही कप्तानी से हट गए थे। उनकी जगह टीम के कप्तान इयोन मोर्गन बने थे। कार्तिक साल 2018 से ही टीम के कप्तान थे लेकिन अब उन्होंने खुलासा किया कि कप्तानी छोड़ने की असल वजह क्या थी।

एक इंटरव्यू में कार्तिक ने कहा कि वो खुद टीम के लिए समस्या थे और वो कप्तान बने रहना नहीं चाहते थे। कार्तिक ने कहा, "हमको पता था। मुझे लगता है कि केकेआर को श्रेय जाना चाहिए क्योंकि उन्होंने ये बहुत अच्छे से संभाला था। उन्होंने मेरी स्थिति समझी थी। मैं खुद समस्या था, कोई और नहीं। उस समय से मैं खुद श्योर नहीं था। फिर उनको लगा कि 'ठीक है, मोर्गन है', मोर्गन इससे संतुष्ट नहीं थे।"

कार्तिक ने आगे कहा, "मोर्गन इंग्लैंड की कप्तानी कर रहे थे, ये बहुत हाई-प्रेशर चीज है। वो बस आकर आईपीएल खेलना चाहते थे और एंजॉय करना चाहते थे। और वो उस समय बहुत एंजॉय कर रहे थे। वो उपकप्तान थे, वो मेरी मदद करते थे।"

स्पिन ट्विन 'कुलचा' ने खेला मजेदार खेल, BCCI ने शेयर किया Video

कार्तिक की कप्तानी में केकेआर साल 2018 के सीजन में प्लेऑफ तक पहुंची थी और फिर 2019 में पांचवें स्थान पर थी। फिर जब साल 2020 में कार्तिक कप्तानी से हटे तब भी टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही थी लेकिन कार्तिक का फॉर्म सबसे बड़ी समस्या बन चुका था।