दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज शारजाह के मैदान पर आईपीएल 2021 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला खेला जाना है। इस मैच को जीतने वाली टीम 15 अक्टूबर को महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी। इस करो या मरो वाले मुकाबले में दोनों ही टीमें अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ उतरना चाहेगी। ऐसे में डीसी के कप्तान ऋषभ पंत अमित मिश्रा को प्लेइंग इलेवन में जगह देकर मास्टर स्ट्रेक खेल सकते हैं।
केन विलियमसन की चोट पर टी20 वर्ल्ड कप 2021 से पहले आया बड़ा अपडेट
आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में अमित मिश्रा को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है, मगर शारजाह के मैदान पर देखा गया है कि स्पिनरों का बोल बाला रहता है। ऐसे में पंत अश्विन और अक्षर के साथ मिश्रा को जगह देकर केकेआर पर शिकंजा कस सकते हैं। मिश्रा ने आईपीएल के पहले चरण में 4 मैच खेले थे जिसमें 18 की औसत से उन्होंने 6 विकेट लिए थे। मिश्रा को आज टॉम कुर्रन की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
DC vs KKR लाइव टॉस अपडेट: पंत-मोर्गन नहीं दोहराना चाहेंगे कोहली जैसी गलती, टॉस निभाएगा अहम भूमिका
आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा 3 हैट्रिक लेने वाले अमित मिश्रा का आईपीएल रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। वह लासिथ मलिंगा (170) के बाद इस रंगारंग लीग में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है। मिश्रा ने आईपीएल में अभी तक 166 विकेट लिए हैं।
फर्राटा धाविका हिमा दास कोविड-19 से संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी
दिल्ली कैपिटल्स टीम: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, शिमरोन हेटमायर, टॉम कुरेन, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, अवेश खान, एनरिक नॉर्टजे, इशांत शर्मा, अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा , उमेश यादव, स्टीवन स्मिथ, सैम बिलिंग्स, मार्कस स्टोइनिस, लुकमान मेरीवाला, बेन द्वारशुई, प्रवीण दुबे, विष्णु विनोद, कुलवंत खेजरोलिया, ललित यादव, रिपल पटेलकोलकाता
नाइट राइडर्स टीम: दिनेश कार्तिक (wk), इयोन मोर्गन (c), शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा, सुनील नरेन, शाकिब अल हसन, लॉकी फर्ग्यूसन, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, हरभजन सिंह, टिम साउथी, आंद्रे रसेल, बेन कटिंग, करुण नायर, पवन नेगी, कुलदीप यादव, गुरकीरत सिंह मान, शेल्डन जैक्सन, संदीप वारियर, टिम सेफर्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह, कमलेश नागरकोटी, वैभव अरोड़ा