पंजाब किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने बीच आईपीएल में अपनी फ्रेंचाइजी का साथ छोड़ने का ऐलान किया है। गेल का कहना है कि वह लंबे समय से बायोबबल में है और वह टी20 वर्ल्ड कप से पहले खुद को ब्रेक देना चाहते हैं। गेल ने साथ ही कहा कि वह वेस्टइंडीज के लिए टी20 वर्ल्ड कप में रिफ्रेश होना चाहते हैं। पंजाब किग्स आईपीएल 2021 की प्वॉइंट्स टेबल में 8 अंकों के साथ 6ठें स्थान पर है। प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है। ऐसे में गेल का यूं साथ छोड़कर जाना उनके लिए बड़ा झटका है।
पंजाब किंग्स ने ट्विटर के जरिए गेल के आईपीएल छोड़ने की जानकारी दी। पंजाब किंग्स के अनुसार गेल ने कहा "पिछले कुछ महीनों में, मैं CWI बबल, CPL बबल और उसके बाद IPL बबल का हिस्सा रहा हूं और मैं मानसिक रूप से रिचार्ज होना चाहता हूं और खुद को तरोताजा करना चाहता हूं।"
क्रिस गेल इस सीजन में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे थे। पंजाब किंग्स के लिए खेले 10 मैचों में वह 21.44 की औसत से 193 ही रन बना पाए थे। लेकिन उनके टीम में रहने से ही पंजाब को काफी कॉन्फिंडेस मिलता था। अब पंजाब के लिए समस्या यह है कि गेल की जगह वह किस खिलाड़ी को खिलाएगी।