A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2021 : कप्तान मोर्गन ने गेंदबाजों को बताया मुंबई के खिलाफ मिली जीत का हीरो

IPL 2021 : कप्तान मोर्गन ने गेंदबाजों को बताया मुंबई के खिलाफ मिली जीत का हीरो

ओपनर बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने पहले मैच में 41 और दूसरे मैच में 53 रन की उपयोगी पारियां खेली जिससे केकेआर मुंबई को सात विकेट से हराकर अंकतालिका में शीर्ष चार में पहुंच गया। 

Eoin Morgan, Mumbai vs KKR, Sports, IPL 2021- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM Eoin Morgan

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान इयोन मोर्गन ने अपनी टीम के गेंदबाजों को ‘सुपरस्टार’ करार देते हुए कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पिछले दो मैचों में उनके बेजोड़ प्रदर्शन से उनके सलामी बल्लेबाज खुलकर खेल पाये हैं। केकेआर ने आईपीएल बहाल होने के बाद अपने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को केवल 92 रन पर रोक दिया था और फिर मुंबई इंडियन्स को भी 155 रन ही बनाने दिये। 

ओपनर बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने पहले मैच में 41 और दूसरे मैच में 53 रन की उपयोगी पारियां खेली जिससे केकेआर मुंबई को सात विकेट से हराकर अंकतालिका में शीर्ष चार में पहुंच गया। 

यह भी पढ़ें- On This Day : धोनी के इस एक फैसले ने 14 साल पहले बना दिया था भारत को विश्व चैंपियन

मोर्गन ने मैच के बाद वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि किसी एक खिलाड़ी ने टीम का परिदृश्य बदला है। मेरा मानना है कि पिछले दो मैचों में हमारे सुपरस्टार गेंदबाज रहे। उन्होंने यहां और अबुधाबी में बल्लेबाजी के लिये अनुकूल विकेटों पर वास्तव में शानदार गेंदबाजी की।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि इससे शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर की हमारी सलामी जोड़ी को अपना नैसर्गिक खेल खेलने की छूट मिली। ’’ 

यह भी पढ़ें- IPL 2021 : हार्दिक पंड्या की फिटनेस पर शेन बॉन्ड ने दिया बड़ा अपडेट, बताया कब करेंगे मैदान पर वापसी

मोर्गन ने अय्यर की प्रभावशाली बल्लेबाजी के लिये भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वेंकटेश ने आज ऐसी पारी खेली जिसको आप 50 आईपीएल मैच खेलने वाले खिलाड़ी के समकक्ष रख सकते हो। उसने जिस स्वच्छंदता से बल्लेबाजी की वह वास्तव में शानदार है। वह शीर्ष क्रम के बल्लेबाज के लिये बेहद प्रभावशाली है। ’’