नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को नयी आईपीएल टीमों के लिए निविदा दस्तावेज खरीदने की समय सीमा पांच दिन बढ़ाकर 10 अक्टूबर कर दी। आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) की संचालन समिति ने 31 अगस्त को 10 लाख रुपये की निविदा फीस के भुगतान पर ‘निविदा के लिए निमंत्रण (आईटीटी)’ दस्तावेज जारी किया था। यह रकम वापस नहीं (नॉन रिफंडेबल) होगी।
बीसीसीआई से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘इच्छुक पक्षों के अनुरोध पर बीसीसीआई ने अब आईटीटी दस्तावेज खरीदने की तारीख को 10 अक्टूबर, 2021 तक बढ़ाने का फैसला किया है।’’
बीसीसीआई की 2022 के सत्र में नयी टीमों को जोड़ने की योजना है और यह टीमें अहमदाबाद, लखनऊ या पुणे से हो सकती हैं।