मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर चोटिल होने की वजह से आईपीएल 2021 से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह मुंबई इंडियंस ने दाएं हाथ के तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह को अपनी टीम में शामिल किया है। बता दें, इस साल की नीलामी में मुंबई ने अर्जुन को उनके बेस प्राइज में अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन अभी तक उन्हें एक मैच में भी खेलने का मौका नहीं मिला।
मुंबई इंडियंस ने अपनी प्रेस रिलीज में लिखा "मुंबई इंडियंस ने अपने आईपीएल 2021 सीज़न के शेष के लिए अर्जुन तेंदुलकर के चोटिल प्रतिस्थापन के रूप में सिमरजीत सिंह को शामिल किया है। दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज ने आईपीएल दिशानिर्देशों के अनुसार अनिवार्य क्वारंटाइन पूरा करने के बाद टीम के साथ प्रशिक्षण शुरू कर दिया है।"
अर्जुन को नीलामी में 20 लाख रुपए में खरीदने के बाद टीम के कोच महेला जयवर्धने ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए कहा था, ''हमने अर्जुन तेंदुलकर को उसकी स्किल्स के आधार पर नीलामी से खरीदा है। सचिन की वजह से उसके सिर पर एक बड़ा टैग लगने वाला है। लेकिन, सौभाग्य से उसका पहला स्ट्रेंथ गेंदबाजी में है, बल्लेबाजी में नहीं। इसलिए मुझे लगता है कि अगर अर्जुन गेंदबाजी में अपनी स्किल्स को दिखाते हैं तो सचिन को बहुत गर्व होगा।''
बात मुंबई इंडियंस की परफॉर्मेंस की करें तो 11 में से 5 मैच जीतकर यह टीम अंक तालिका में 10 प्वॉइंट्स के साथ 5वें स्थान पर मौजूद है। यूएई में पहुंचने के बाद टीम 4 में से सिर्फ 1 ही मैच जीतने में सफल रही है।