लंदन। इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने खुलासा किया कि उनके बीमार पिता ने ही उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के जरिये क्रिकेट में वापसी करने को कहा। स्टोक्स अपने पिता के बीमार होने के कारण पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू टेस्ट श्रृंखला के बीच से हट गये थे। वह न्यूजीलैंड में अपने पिता के पास चले गये थे जो मस्तिष्क कैंसर से पीड़ित हैं।
अपने परिवार के साथ पांच सप्ताह बिताने के बाद राजस्थान रॉयल्स से अनुबंधित स्टोक्स संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंच गये हैं और अभी आइसोलेशन पर हैं।
ये भी पढ़ें - IPL 2020 : मुंबई के गेंदबाजी कोच बांड का बड़ा खुलासा, यार्कर करने को लेकर बेताब थे बुमराह
स्टोक्स ने डेली मिरर में अपने कॉलम में लिखा,‘‘क्राइस्टचर्च में अपने पिता, मां और भाई को अलविदा कहना बहुत मुश्किल था। यह परिवार के रूप में हमारे लिये बेहद मुश्किल समय है लेकिन हमने एक दूसरे का अच्छा साथ दिया है।’’
उन्होंने कहा,‘‘किसी बाहरी प्रभाव से नहीं बल्कि परिवार के तौर पर इस निर्णय पर पहुंचने के बाद मैं अपने माता पिता के प्यार और आशीर्वाद से ही खेलने के लिये रवाना हुआ।’’
ये भी पढ़ें - IPL 2020 : सचिन समेत दिग्गज क्रिकेटरों ने बांधे जसप्रीत बुमराह की तारीफों के पुल
स्टोक्स ने न्यूजीलैंड में अपने माता पिता के साथ बातचीत को याद करते हुए कहा,‘‘मेरे ऊपर जो जिम्मेदारियां हैं उनको लेकर मेरे पिता हमेशा सजग रहे हैं। उन्होंने मुझसे कहा कि मेरे पास जो काम है उसे पूरा करना मेरा कर्तव्य है तथा एक पिता और पति के रूप में भी मेरे कर्तव्य हैं।’’
न्यूजीलैंड में जन्में इस 29 वर्षीय आलराउंडर ने कहा,‘‘हमने इस पर काफी विचार विमर्श किया और हम इस फैसले पर पहुंचे कि मुझे अब अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और उसके बाद मैं क्लेर और बच्चों के पास लौट जाऊंगा।’’