A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2020 : पैट कमिंस का मानना, कोलकाता ने अब तक अपना पूरा खेल नहीं दिखाया है

IPL 2020 : पैट कमिंस का मानना, कोलकाता ने अब तक अपना पूरा खेल नहीं दिखाया है

कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने गुरुवार को कहा कि उनकी टीम अब तक अपना ‘पूर्ण खेल’ दिखाने में नाकाम रही है।

<p>IPL 2020 : पैट कमिंस का...- India TV Hindi Image Source : PTI IPL 2020 : पैट कमिंस का मानना, कोलकाता ने अब तक अपना पूरा खेल नहीं दिखाया है

अबुधाबी। कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने गुरुवार को कहा कि उनकी टीम अब तक अपना ‘पूर्ण खेल’ दिखाने में नाकाम रही है लेकिन उन्हें खुशी है कि इंडियन प्रीमियर लीग के आधे मुकाबले होने के बाद उनकी टीम शीर्ष चार में शामिल है। दो बार की पूर्व चैंपियन नाइट राइडर्स ने सात मैचों में से चार में जीत दर्ज की है लेकिन दिनेश कार्तिक की अगुआई वाली टीम दबदबा बनाने में नाकाम रही है।

कमिंस ने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘मुझे लगता है कि चार जीत, तीन हार, यह काफी अच्छा नतीजा है। हम शीर्ष चार में हैं। और मुझे नहीं लगता कि हमने अब तक अपने सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट के आसपास का खेल भी दिखाया है, हमने अब तक अपना पूर्ण खेल नहीं दिखाया है।’’

RCB vs KXIP : मैच से पहले मैदान पर लोट-पोट कर नाच रहे थे विराट कोहली, वीडियो हुआ वायरल

नाइट राइडर्स ने अपनी चार जीत में से दो चेन्नई सुपरकिंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ बेहद करीबी मुकाबलों में दर्ज की। पंजाब की टीम के खिलाफ पिछले मैच में सुनील नारायण और प्रसिद्ध कृष्णा ने टीम को हार के कगार से उबारा और दो रन से जीत दिलाई।

कमिंस ने कहा, ‘‘हम वे दो मैच जीतने के हकदार नहीं थे लेकिन हम फिर भी जीते। यह काफी अच्छी टीम के संकेत हैं। हम महसूस करते हैं कि हम किसी भी स्थिति से जीत दर्ज कर सकते हैं। इसलिए उम्मीद करते हैं कि हम कुछ विभागों में काम करेंगे, काफी जल्दी अपना शीर्ष स्तर हासिल नहीं करना चाहते, फाइनल तक हम पूरी तरह तैयार रहेंगे।’’ 

RCB vs KXIP : विराट कोहली ने ली हार की जिम्मेदारी, बताया क्यों डी विलियर्स करवाई नंबर 6 पर बल्लेबाजी