IPL 2020 : पंजाब के हाथों हारने के बाद RCB के कप्तान विराट कोहली पर लगा भारी जुर्माना, ये है वजह
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली पर किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच के दौरान स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली पर किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच के दौरान स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया है। पंजाब के खिलाफ मैच में टॉस जीतने के बाद कोहली ने गेंदबाजी करने का विकल्प चुना था जिसके बाद उनके गेंदबाजों ने पहली पारी एक घंटे 51 मिनट में समाप्त की। IPL 2020 में स्लो ओवर रेट का ये पहला मामला है जिसके लिए कोहली पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘आईपीएल के न्यूनतम ओवर गति उल्लघंन से संबंधित आचार संहिता के अंतर्गत उनकी टीम का यह सत्र का पहला उल्लघंन था, कोहली पर 12 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया।’’
IPL 2020 CSK vs DC: अनुभवी धोनी के सामने होंगे युवा श्रेयस अय्यर, चेन्नई को खल सकती है रायुडू की कमी
इससे पहले 24 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2020 के छठे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने अपने कप्तान केएल राहुल के नाबाद 132 रनों की पारी की बदौलत RCB को 207 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में कोहली की टीम 109 रन पर ही ढेर हो गई। इस तरह पंजाब ने 97 रनों से मुकाबले को अपने नाम कर लिया।
पंजाब के हाथों हार के बाद कप्तान विराट कोहली काफी निराश दिखे और अगले मैच में एक दमदार वापसी की बात कही। विराट कोहली ने कहा, ''आज का मैच हमारे लिए अच्छा नहीं रहा। हम गेंदबाजी के दौरान मैच के मध्य में अच्छी स्थिति में थे। हालांकि पंजाब की टीम ने शानदार शुरुआत की थी लेकिन हमने मयंक का विकेट जल्दी लेकर एक अच्छी वापसी भी की थी लेकिन इसके बाद सब कुछ अच्छा नहीं रहा।''
उन्होंने कहा, ''आज का दिन हमारे लिए खराब रहा, हमने केएल राहुल के कुछ कैच छोड़े जिसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ा और पंजाब की टीम ने 30-40 रन अधिक बना गई, जिसका दवाब हम पर साफ दिखाई दिया। हम पंजाब को 180 रनों तक रोक सकते थे। अगर ऐसा होता तो हम लक्ष्य का पीछा करते समय दवाब में नहीं आते।''
कोहली के लिये दुबई में खेला गया यह मैच काफी खराब रहा क्योंकि उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल के दो कैच भी छोड़े थे जो उनकी टीम के लिये मंहगे साबित हुए। कोहली ने राहुल के कैच उस समय टपकाए जब वह 83 रन और 89 रन पर खेल रहे थे।
गौरतलब है कि RCB ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर IPL 2020 में जीत से अपने अभियान का आगाज किया था। इस मैच में कोहली एंड कंपनी ने एबी डीविलियर्य और देवत्त पडिक्कल के अर्धशतकों की मदद से जीत दर्ज की थी।
CSK vs DC Dream 11 Prediction : डुप्लेसिस की कप्तानी में ये हो सकती है सबसे धाकड़ Dream 11 टीम