A
Hindi News खेल आईपीएल इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ने कहा, 'मुंबई इंडियंस के पदचिन्हों पर चलने की कोशिश कर रही है दिल्ली'

इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ने कहा, 'मुंबई इंडियंस के पदचिन्हों पर चलने की कोशिश कर रही है दिल्ली'

दिल्ली अपने पहले आईपीएल खिताब की खोज में है और इसी क्रम में वो मंगलवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में चार बार की विजेता मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैदान पर उतरेगी।

The former England player said, 'Delhi is trying to follow in the footsteps of Mumbai Indians'- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM The former England player said, 'Delhi is trying to follow in the footsteps of Mumbai Indians'

दुबई। मुंबई इंडियंस ऐसी टीम है जिसने अपनी सभी पहेलियों को सुलझा लिया है और दिल्ली कैपिटल्स भी यही करने की कोशिश कर रही है, यह कहना है इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी डॉमिनिक कॉर्क का। दिल्ली अपने पहले आईपीएल खिताब की खोज में है और इसी क्रम में वो मंगलवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में चार बार की विजेता मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैदान पर उतरेगी।

कॉर्क ने स्टार स्पोटर्स के शो पर कहा, "मुझे लगता है कि दिल्ली की कोशिश मुंबई के पदचिन्हों पर चलने की है और क्यों नहीं आप वैसा करने की कोशिश करते क्योंकि वो तो सफल है। यह थोड़ा अलग है। इसलिए यह वो टीम नहीं है जो दो सप्ताह में बनी है। यह पूरे साल का नतीजा है।"

ये भी पढ़ें - ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट मैच से कोहली के बाहर होने से हैरान नहीं है निक हॉकली, दिया ये बयान

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि उन्होंने रिकी पोंटिंग जैसे कोच, जो आईपीएल जीत चुका है, के रहते भारतीय युवा खिलाड़ियों का कोर ग्रुप बनाने की कोशिश की गई है- कप्तान, विकेटकीपर, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत इसमें हैं। साथ ही उन्होंने विदेशी खिलाड़ियों के साथ भी अपनी टीम में विविधता लाने की कोशिश की है।"

लीग से पहले दिल्ली ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बाउल्ट को मुंबई को ट्रेड किया और दो सीजन किंग्स इलेवन पंजाब टीम की कप्तानी करने वाले रविचंद्रन अश्विन को अपनी टीम में शामिल किया।

कॉर्क ने कहा, "अश्विन के आने से, साथ ही उनके युवा खिलाड़ियों के होने से उनके पास अच्छा मिश्रण हो गया। इसलिए वो मुंबई की नकल करने की कोशिश कर रहे हैं।"

ये भी पढ़ें - भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के दौरान मैदान पर मौजूद होंगे दर्शक, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया ऐलान

मुंबई के बारे में कॉर्क ने कहा कि वह लीग की सर्वश्रेष्ठ टीम है जिसने अपने सभी पहेलियों को सुलझा लिया है।

उन्होंने कहा, "जब आप मुंबई को देखते हैं कि उन्होंने क्या किया है,यह बताता है कि उनकी टीम सर्वश्रेष्ठ है। मुझे लगता है कि उन्होंने जिस तरह अपने खिलाड़ियों का इस्तेमाल किया है, उनका विश्लेषण भी शानदार है।

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि उन्होंने अपनी हर एक समस्या को सुलझा लिया है। जब आप उनकी टीम को देखते हैं तो यह सर्वश्रेष्ठ टीम है। अगर बाउल्ट चोटिल हो जाते हैं तो उनके पास मिशेल मैक्लेंघन के रूप में बाएं हाथ का गेंदबाज है। उनके पास शानदार युवा खिलाड़ी भी हैं। दो के मैं नाम लेना चाहूंगा- सूर्यकुमार यादव, राहुल चाहर। यह दो मुझे लगता है कि भारत के लिए खेलेंगे।"