A
Hindi News खेल आईपीएल गावस्कर-अनुष्का विवाद में उतरे इरफान पठान, ट्वीट कर कही ये बात

गावस्कर-अनुष्का विवाद में उतरे इरफान पठान, ट्वीट कर कही ये बात

इस मुद्दे पर इरफान पठान ने ट्वीट करते हुए लिखा "हमेशा आपकी रिस्पेक्ट करता हूं सुनील गावस्कर सर।"  

Sunil Gavaskar Anushka Sharma Virat Kohli irfan pathan Rcb vs KXIP- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Sunil Gavaskar Anushka Sharma Virat Kohli irfan pathan Rcb vs KXIP

किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर के बीच हुए मुकाबले में भारतीय पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को लेकर टिप्पणी की थी जिस पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। इस विवाद के बाद सोशल मीडिया पर गावस्कर को कमेंट्री पैनल से हटाए जाने की भी मांग की जाने लगी थी। अब गावस्कर के सपोर्ट में टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान उतर गए हैं।

गावस्कर को उस टिप्पणी का जवाब अनुष्का शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक स्टोरी पोस्ट करते हुए दिया था। अनुष्का ने लिखा था ‘‘ मिस्टर गावस्कर आपका संदेश भद्दा था, यह तो सच है लेकिन मैं चाहूंगी कि आप इसका जवाब दें कि आपने एक पत्नी पर ऐसी बेकार टिप्पणी करने का क्यों सोचा जिसमें उस पर अपने पति के खेल के लिये आरोप लगाया? ’’ उन्होंने लिखा, ‘‘मुझे पूरा भरोसा है कि खेल की कमेंटरी करते समय आपने इतने वर्षों तक हर क्रिकेटर की निजी जिंदगी का सम्मान किया। आपको नहीं लगता कि आपको मेरे और हमारे लिये इतना ही सम्मान रखना चाहिए?’’

ये भी पढ़ें - IPL 2020 : बैटिंग ऑर्डर को लेकर जडेजा ने की कप्तान धोनी की आलोचना

इस पर इरफान पठान ने ट्वीट करते हुए लिखा "हमेशा आपकी रिस्पेक्ट करता हूं सुनील गावस्कर सर।"

अनुष्का ने आगे कहा था ‘‘मुझे पूरा भरोसा है कि मेरे पति के प्रदर्शन पर टिप्पणी करने के लिये आप अपने दिमाग में कई शब्द और वाक्य रख सकते हो या फिर आपके शब्द तभी उचित होते जब आप इसमें मेरे नाम का इस्तेमाल करते? यह 2020 है और चीजें मेरे लिये अब तक नहीं बदली हैं। कब मुझे क्रिकेट में खींचा जाना और इस तरह के भद्दे बयान के लिये इस्तेमाल किया जाना बंद होगा? मिस्टर गावस्कर, आप एक महान खिलाड़ी हैं जिनका नाम इस भद्रजनों के खेल में सबसे ऊंचा है। सिर्फ आपको बताना चाहती थी कि जब मैंने आपको यह कहते हुए सुना तो मुझे क्या महसूस हुआ।’’

ये भी पढ़ें - शाहिद अफरीदी का मानना, IPL में न खेलने से पाकिस्तानी खिलाड़ी गवां रहे हैं बड़ा मौका

गावस्कर ने इस बायन पर बाद में सफाई भी दी थी। उन्होंने कहा था "मैं उन्हें (अनुष्का को) कहां दोषी ठहरा रहा हूं? मैंने कब सेक्सिस्ट कमेंट किया? मैं बस उस वीडियो को जिक्र कर रहा था, जो किसी ने पास की बिल्डिंग से रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर डाला था। विराट ने कोई प्रैक्टिस नहीं की थी और जो प्रैक्टिस उन्होंने की थी वो बस वही थी, जब वो अपने बिल्डिंग के कंपाउंड में अनुष्का की गेंदबाजी का सामना कर रहे थे। यही मैंने कहा था।"