IPL 2020 : तो क्या दुबई के मैदान में इस कारण खिलाड़ियों से टपक रहे हैं कैच ?
कैच छूटने में खिलाड़ियों की तो गलती मानी जाती है लेकिन इस बार मैदान में भी एक खामी बताई जा रही है।
कोरोना महामारी के बीच 19 सितंबर से इंडियन प्रीमीयर लीग ( आईपीएल ) का आगाज हो चुका है। ऐसे में इस बार ये टूर्नामेंट यूएई के तीन मैदानों अबू धाबी, दुबई और शारजाह में खेला जा रहा है। हलांकि पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अबू धाबी में खेला गया। जिसमे चेन्नई ने जीत से आगाज किया। जबकि बाकी के दो मैच दुबई अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए। जिसमें पहले दिल्ली कैपिटल्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब के मैच में दिल्ली ने जीत हासिल की। जबकि दूसरे मैच रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर बनाम सनराईजरस हैदराबाद के मैच में आरसीबी ने तीन सीजन बाद जीत से आगाज किया। इस तरह तीनो मैच तो जाफी शानदार रहे लेकिन दुबई में खेले जाने वाले दोनों मैचों में कई कैच खिलाड़ियों से टपके।
इस तरह कैच छूटने में खिलाड़ियों की तो गलती मानी जाती है लेकिन इस बार मैदान में भी एक खामी बताई जा रही है। जिसके बारे में जब पहले मैच में अय्यर को गेंद दिखी नहीं तो उन्होंने मैच के बाद कहा कि मैदान में इस तरह की लाइट में हम खेलने के आदि नहीं है। जिसके चलते ये लाइट कभी - कभी आखों के सामने आ जाती है और हमें गेंद समझ नहीं आती की वो किस तरफ जा रही है।
IPL 2020 : कगिसो रबाडा ने पंजाब के खिलाफ फेंके सुपरे ओवर की प्लानिंग के बारे में कही ये बात
कुछ ऐसा ही वाकया दूसरे मैच में भी देखने को मिला जब डेल स्टेन भी गेंद को सही तरीके से नहीं देख पाए और जब कैच छूटी तो वो अचंभित रह गए। इस तरह मैच एक दौरान हिंदी कमेंट्री करने वाले कमेन्टटेटरों ने भी सी बात का जिक्र किया कि इस मैदान की लाइट काफी नीचे हैं, जिसके चलते खिलाड़ियों को इसके अनुकूल होने में काफी समय लगता है।
IPL 2020 : डेब्यू से पहले घबराए हुए थे देवदत्त पादिक्कल, विराट कोहली के बारे में कही ये बात
गौरलतब है कि क्रिकेट के अधिकतर मैदानों में पोल वाली फ्लड लाइट्स लगी होती हैं। जो काफी ऊँचाई से मैदान में रोशनी फेंकती है। लेकिन दुबई के मैदान में इसके उलट मैदान में स्टेडियम की छत पर ये लाइट एक साथ काफी लम्बी कतार में लगी है। जिसके चलते जब गेंद काफी ऊँची हवा में जाती है तो वापस आते समय एक फ्रैक्शन ऑफ सेकेंड्स के लिए गेंद इस लाइट के बीच में से होकर आती प्रतीत होती है। इस कारण खिलाड़ी कभी - कभार आंकलन नहीं कर पाते हैं कि गेंद किस तरफ गिर रही है। इस तरह ये भी एक कारण हो सकता है कि दुबई के आगामी मैचों में भी हमें और कैच छूटने को दिखे।
जैसा कि कहा जाता है 'कैचस विन मैचस', इस तरह अगर खिलाड़ियों को दुबई के मैदान में ऐसी समस्या से पार पाना है तो इसके लिए उन्हें इस मैदान में लाइट्स के अंदर जम के प्रैक्टिस करनी होगी। अन्यथा हमें इस तरह के कैच आगामी आईपीएल के सीजन 2020 में और भी छूटते हुए दिखाई दे सकते हैं।