इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलते हुए कमाल कर दिया है। श्रेयस अय्यर ने नाबाद 65 रन बनाए और इसी के साथ वह IPL फाइनल में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले कप्तान बन गए। हालांकि अय्यर के पास IPL फाइनल में बतौर कप्तान डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका था लेकिन वह महज 4 रन से चूक गए। वॉर्नर ने 2016 में RCB के खिलाफ IPL फाइनल में 69 रनों की पारी खेली।
कप्तान श्रेयस अय्यर की पारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस के सामने 157 रनों का लक्ष्य रखा है। दिल्ली की ओर से कप्तान अय्यर के अलावा रिषभ पंत ने 38 गेंदों पर 56 रनों की अहम पारी खेली। इस दौरान पंत के बल्ले से 4 चौके और 2 छक्के आए।