कोलकाता नाइट राइडर्स ने सुनील नरेन और आंद्रे रसेल की गेंदबाजी के दन पर बुधवार को अबु धाबी में खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 10 रनों से मात दी। कोलकाता के इस प्रदर्शन से न केवल खिलाड़ी बल्कि टीम के मालिक शाहरुख खान भी काफी खुश नजर आए। इस मैच के दौरान शाहरुख स्टेडियम में ही मौजूद थे और अपनी टीम को चियर करते नजर आए।
कोलकाता की ओर से शानदार 51 गेंदों में शानदार 81 रन बनाने वाले राहुल त्रिपाठी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस दौरान जब राहुल अपना अवॉर्ड लेने पहुंचे तो शाहरुख अपनी सुपरहिट फिल्म दिल तो पागल है का मशहूर डायलॉग- 'राहुल, नाम तो सुना ही होगा' चिल्लाते नजर आए।
इस जीत के बाद शाहरुख खान ने ट्वीट कर राहुल त्रिपाठी की जमकर तारीफ की। शाहरुख ने लिखा, "हमारे कुछ रन कम थे, लेकिन अंत में गेंदबाजी ने इसकी भरपाई कर दी। केकेआर के लड़कों अच्छा खेले। राहुल त्रिपाठी के लिए कहना था, 'नाम तो सुना था..काम उससे भी कमाल है. आप लोग सुरक्षित रहें और आराम करें, बैंडन मैक्कुलन मैं आपसे जल्द मिलता हूं।"
केकेआर के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी राहुल त्रिपाठी की 'मैन ऑफ द मैच' के साथ फोटो पोस्ट की गई। इस ट्वीट में लिखा गया, "जिस फिल्म में राहुल हो, वो सुपरहिट ही होती है।"
गौरतलब है कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने राहुल त्रिपाठी के दम पर 20 ओवरों में 167 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 5 विकेट पर 157 रन ही बना सकी। चेन्नई के लिए शेन वॉटसन ने सबसे ज्यादा 50 रनों की पारी खेली।