A
Hindi News खेल आईपीएल Highlights, IPL 2020 RR vs SRH : सनराइजर्स की जीत में चमके मनीष पांडे (83) और विजय शंकर (52), राजस्थान को 8 विकेट से हराया

Highlights, IPL 2020 RR vs SRH : सनराइजर्स की जीत में चमके मनीष पांडे (83) और विजय शंकर (52), राजस्थान को 8 विकेट से हराया

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के 40वें मुकाबले में मनीष पांडे और विजय शंकर की दमदार अर्द्धशतकीय पारी की मदद से सनराइजर्स ने राजस्थान को 8 विकेट से हरा दिया।

rr vs srh, rr vs srh playing 11, ipl 2020, srh playing 11, ipl, ipl today match, rr vs srh dream 11 - India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM IPL 2020, RR vs SRH 
RR vs SRH today ipl 2020 match between Sunrisers Hyderabad  vs Rajasthan royals updates

सनराइजर्स हैदराबाद ने गुरुवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-13 के मैच में राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से हरा दिया। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट पर 154 रन बनाए। हैदराबाद ने यह लक्ष्य 18.1 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।

हैदराबाद के लिए मनीष पांडे ने 47 गेंदों पर नाबाद 83 रन बनाए। अपनी पारी में पांडे ने चार चौके और आठ छक्के मारे। विजय शंकर ने नाबाद 52 रनों की पारी खेली। उन्होंने 51 गेंदों की पारी में छह चौके मारे।

इससे पहले, राजस्थान के लिए कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जमा सका। संजू सैमसन ने 26 गेंदों पर 36 रन बनाए। बेन स्टोक्स ने 32 गेंदों पर 30 रन बनाए। हैदराबाद के लिए जेसन होल्डर ने तीन विकेट लिए।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:- 

राजस्थान-  बेन स्टोक्स, रॉबिन उथप्पा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), स्टीवन स्मिथ (कप्तान), जोस बटलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, अंकित राजपूत, कार्तिक त्यागी।

सनराइजर्स- डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टॉ (विकेटकीपर), प्रियम गर्ग, मनीष पांडे, विजय शंकर, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, शाहबाज़ नदीम, संदीप शर्मा, टी नटराजन।

लाइव क्रिकेट स्कोर राजस्थान बनाम सनराइजर्स 

RAJ 154/6 (20.0)

SRH 156/2 (18.1)

 

 

 

 

Live updates : RR vs SRH live cricket score Royals vs Sunrisers IPL 2020 match 40 ball by ball updates from Dubai

  • 10:56 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    पारी समाप्त !

    सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 18.1 ओवर में 156 रन बनाकर राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हरा दिया।

  • 10:55 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    अर्द्धशतक !

    चौके के साथ ही विजय शंकर ने पूरा किया अपना अर्द्धशतक।

  • 10:55 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    18वें ओवर की पहली गेंद पर विजय शंकर ने चौका लगाकर टीम को दिलाई 8 विकेट से जीत।

  • 10:54 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    छक्का !

    17वें ओवर की चौथी गेंद पर बेन स्टोक्स को मनीष पांडे ने जड़ा शानजदार छक्का।

  • 10:53 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    छक्का !

    17वें ओवर की आखिरी गेंद पर मनीष पांडे ने कार्तिक त्यागी को लगाया करारा छक्का।

  • 10:41 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    ओवर की तीसरी गेंद पर भी आर्चर को विजय शंकर ने जड़ा चौका।

  • 10:40 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    16वें ओवर के शुरुआत की दो लगातार गेंद पर विजय शंकर ने जोफ्रा आर्चर को लगाया बेहतरीन चौका।

  • 10:38 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    15 ओवर समाप्त !

    15 ओवर की समाप्ति के बाद सनराइजर्स की टीम 2 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाकर मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी है।

  • 10:29 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    छक्का !

    मनीष पांडे ने कदमों का इस्तेमाल करते हुए शानदार अंदाज में खत्म किया पारी का 13वां ओवर।

  • 10:26 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    12वां ओवर !

    जोफ्रा आर्चर ने बेहतरीन अंदाज में खत्म किया पारी का 12वां ओवर, दिए सिर्फ तीन रन।

  • 10:20 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    मनीष पांडे के बाद विजय शंकर ने ओवर की पांचवी और छठी गेंद पर लगाया दो दमदार चौका। 15 रन से साथ पूरा हुआ यह ओवर ।

  • 10:19 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    10वें ओवर की तीसरी गेंद पर मनीष पांडे ने श्रेयस गोपाल ने लागाय शानदार चौका।

  • 10:17 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    ओवर 10 !

    किफायती रहा राहुल तेवतिया का ओवर, सनराइजर्स के बल्लेबाजों ने जुटाए सिर्फ तीन रन।

  • 10:12 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    अर्द्धशतक !

    शुरुआती झटके के बाद मनीष पांडे ने संभाली सनराइजर्स की पारी, 28 गेंद में पूरा किया अपना अर्द्धशतक।

  • 10:11 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    छक्का !

    8वें ओवर की पांचवी गेंद पर मनीष पांडे ने बेहतरीन छक्का।

  • 10:07 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    ओवर समाप्त !

    किफायती रहा राहुल तेवतिया का ओवर, खर्च किए सिर्फ 6 रन।

  • 10:00 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    छक्का !

    पावरप्ले की आखिरी गेंद पर मनीष पांडे ने छक्के के साथ खत्म किया ओवर। अंतिम ओवर से सनराइजर्स ने जुटाए 18 रन।

  • 9:58 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    छक्का !

    मनीष पांडे ने पुल शॉट लगाते हुए कार्तिक त्यागी जड़ा बेहतरीन छक्का।

  • 9:57 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    मनीष पांडे जोखिम उठाते हुए कार्तिक त्यागी की गेंद पर जुटाए चार रन।

  • 9:54 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    छक्का !

    स्टोक्स के ओवर पांचवी गेंद पर मनीष पांडे ने लगाया दूसरा छक्का।

  • 9:52 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    मनीष पांडे के बल्ले से निकला सनराइजर्स की पारी दूसरा छक्का।

  • 9:47 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    मनीष पांडे ने कार्तिक को दो गेंदों पर लगाए दो लगातार चौके।

  • 9:42 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

     जोफ्रा आर्चर ने राजस्थान को दिलाई दूसरी बड़ी सफलता, जॉनी बेयरस्टो 10 रन बनाकर हुए बोल्ड।

  • 9:37 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    छक्का !

    दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर जॉनी बेयरस्टो ने सनराइजर्स के लिए लगाया पारी का पहला छक्का।

  • 9:35 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    अंकित राजपूत के पहले ओवर की पहली गेंद पर बेयरस्टो ने चौके के साथ खोला अपना खाता।

  • 9:34 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    पहला ओवर !

    सफल साबित रहा जोफ्रा आर्चर का पहला ओवर, चार रन खर्च कर टीम को दिलाई डेविड वार्नर का विकेट।

  • 9:32 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    जोफ्रा आर्चर ने डेविड वार्नर को छकाया, स्लिप में खड़े बेन स्टोक्स के हाथों चार रन बनाकर हुए आउट।

  • 9:30 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    चौके के साथ डेविड वार्नर ने खोला अपना खाता।

  • 9:29 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    दूसरी पारी का खेल शुरू!

    राजस्थान रॉयल्स के द्वारा दिए गए 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने सनराइजर्स के ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो मैदान पर उतर चुके हैं। वहीं राजस्थान के लए जोफ्रा आर्चर गेंदबाजी में शुरुआत कर रहें हैं।

  • 9:14 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    राजस्थान ने दिया 155 रनों का लक्ष्य

    आखिरी गेंद पर छक्का जड़ते हुए आर्चर ने राजस्थान का स्कोर 6 विकेट पर 154 रन पहुंचा दिया है। जीत के लिए हैदराबाद को बनाने होंगे 155 रन। आर्चर 16 और तेवतिया 2 रन बनाकर नाबाद रहे।

  • 9:09 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    चौके से नटराजन का स्वागत

    19वां ओवर लेकर आए नटराजन और पहली गेंद पर पल्लू शॉट खेलते हुए चौका बटोर लिया है।

  • 9:05 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    राजस्थान को लगा छठा झटका

    स्मिथ को आउट करने के बाद होल्डर ने पराग को भी पवेलियन भेज दिया है। इस तरह राजस्थान के 6 विकेट गिर गए हैं।

  • 9:03 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    राजस्थान को लगा 5वां झटका

    बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ लांग आन पर कैच आउट हो गए हैं। होल्डर ने हैदराबाद को 5वीं सफलता दिलाई।

  • 8:57 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    चौका!

    18वें ओवर में नटराजन की तीसरी गेंद को रियान पराग ने सीमा रेखा के पार भेज दिया है। राजस्थान का स्कोर पहुंचा 124 रन।

  • 8:54 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    संदीप के 4 ओवर पूरे

    17वें ओवर से आए 5 रन और इसी के साथ संदीप शर्मा के 4 ओवर हुए समाप्त। राजस्थान 4 विकेट पर 118 रन।

  • 8:46 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    चौथा झटका

    शंकर ने अपने तीसरे ओवर में बटलर को आउट करते हुए राजस्थान को चौथा झटका दे दिया है। बटलर 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं।

  • 8:41 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    राशिद का कोटा हुआ पूरा

    15वें ओवर से आए सिर्फ 6 रन और इसके साथ ही राशिद खान के 4 ओवर का कोटा पूरा हो गया है। राशिद ने 24 गेंदो पर 20 रन देते हुए विकेट अपने नाम किया।

  • 8:37 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    चौके सें ओवर का अंत

    14वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जड़ते हुए कप्तान स्मिथ ने टीम का ्स्कोर 99 रन पर पहुंचा दिया है।

  • 8:32 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    राजस्थान को तीसरा झटका लगा

    राशिद ने 13वें ओवर की पहली गेंद पर स्टोक्स को चलता किया है। स्टोक्स 30 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। इस तरह राजस्थान को तीसरा झटका लग गया है।

  • 8:28 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    होल्डर को मिला पहला विकेट

    छक्का खाने का बाद होल्डर ने अगली गेंद पर संजू सैमसन को 36 के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया है।

  • 8:22 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    शंकर का सफल ओवर

    शंकर के ओवर की आखिरी गेंद सैमसन के पैड पर लगी लेकिन अंपायर ने अपील को दरकिनार कर दिया है। इसी के साथ 11वां ओवर समाप्त जिससे आए सिर्फ 3 रन।

  • 8:18 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    10 ओवर का खेल खत्म

    राशिद ने अपने दूसरे ओवर में दिए सिर्फ 6 रन। इसी के साथ राजस्थान का स्कोर 10 ओवर बाद 1 विकेट पर 74 रन। स्टोक्स 24 और सैमसन 30 रन के निजी स्कोर पर खेल रहे हैं।

  • 8:13 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    9 ओवर का खेल समाप्त

    नटराजन का दूसरा ओवर महंगा साबित हुआ जिसमें उन्होंने 1 चौका समते लुटाए 11 रन। 9 ओवर बाद राजस्थान का स्कोर 1 विकेट पर 68 रन।

  • 8:08 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    स्टोक्स को मिली जीवनदान

    राशिद खान की आखिरी गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में स्टोक्स कैच आउट होने से बाल-बाल बचे। 

  • 8:05 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    गेंदबाजी में बड़ा बदलाव

    गेंदबाजी में बड़ा बदलाव करते हुे कप्तान वॉर्नर ने गेंद राशिद खान को थमाई है। इस ओवर में कुछ बड़ा देखने को मिल सकता है।

  • 8:04 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    नटराजन का पहला सफल ओवर

    नटराजन के पहले ओवर से आए मात्र सिर्फ 6 रन। राजस्थान 7 ओवर बाद 1 विकेट पर 53 रन। स्टोक्स 16 और सैमसन 17 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं।

  • 8:00 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    छठा ओवर समाप्त

    पावरप्ले के आखिरी ओवर से आए सिर्फ 4 रन। 6 ओवर बाद राजस्थान 1 विकेट पर 47 रन। सैमसन 12 और स्टोक्स 15 रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 7:54 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    लगातार 2 चौके

    5वें ओवर की चौथी गेंद को सीमा रेखा के पार भेजते हुए अगली गेंद पर भी संजू सैमसन ने चौका जड़ दिया है। लगातार 2 चौके लगाने के साथ सैमसन ने इस ओवर से 10 रन बटोर लिए हैं।

  • 7:46 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    राजस्थान को पहला झटका लगा

    चौथे ओवर के शुरुआती 2 गेंदों पर चौका जड़ने के बाद रॉबिन उथप्पा रन आउट हो गए हैं। इस तरह राजस्थान को पहला झटका लग गया है।

  • 7:44 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    चौका!

    चौके से ओवर का अंत करते हुए राजस्थान ने तीसरे ओवर से बटोरे 13 रन। राजस्थान 22 बिना किसी नुकसान के 22 रन।

  • 7:41 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    छक्का!

    उथप्पा ने तीसरे ओवर की तीसरी गेंद को लंबे छक्के के लिए भेज दिया है। इस छक्के की मदद से 14 रन के स्कोर पर पहुंचे उथप्पा।

  • 7:38 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    चौके से दूसरे ओवर का अंत

    उथप्पा ने दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर बटोरा चौका जिसकी मदद से राजस्थान का दो ओवर बाद स्कोर बिना किसी नुकसान के 9 रन। उथप्पा 8 और स्टोक्स 1 रन पर खेल रहे हैं।

  • 7:36 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    होल्डर के हाथ में गेंद

    संदीप शर्मा के बाद जेसन होल्डर दूसरे ओवर में गेंदबाजी के लिए आए हैं। राजस्थान के लिए ये एक बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।

  • 7:34 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    पहला ओवर सफल

    संदीपर शर्मा का पहला ओवर समाप्त जिससे आए सिर्फ 3 रन। 

  • 7:31 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    राजस्थान के सलामी बल्लेबाज मैदान पर उतरे

    राजस्थान के सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा और बेन स्टोक्स मैदान में उतर चुके हैं। वहीं, हैदराबाद की ओर से संदीप शर्मा गेंदबाजी का आगाज कर रहे हैं।

  • 7:15 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    प्लेइंग इलेवन !

    राजस्थान-  बेन स्टोक्स, रॉबिन उथप्पा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), स्टीवन स्मिथ (कप्तान), जोस बटलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, अंकित राजपूत, कार्तिक त्यागी।

    सनराइजर्स- डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टॉ (विकेटकीपर), प्रियम गर्ग, मनीष पांडे, विजय शंकर, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, शाहबाज़ नदीम, संदीप शर्मा, टी नटराजन।

  • 7:07 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    टॉस !

    सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया है।

  • 6:09 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    टॉस अपडेट !

    इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के 40वें मुकाबले में आज की भिड़ंत राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हो रही है। दोनों टीमों के बीच आज का मैच दुबई में खेला जा रहा है। भारतीय समयानुसार इस मुकाबले का टॉस 7:00 बजे होगा जबकि खेल शुरुआत 7:30 बजे से होगी।