A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2020, RR vs SRH TOSS : हैदराबाद का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला, ये है 'Playings XIs'

IPL 2020, RR vs SRH TOSS : हैदराबाद का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला, ये है 'Playings XIs'

राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के 40वें मैच में आज आमने-सामने हैं।

IPL 2020, SRH vs RR Toss Today Match- India TV Hindi Image Source : IPLT20 IPL 2020, SRH vs RR Toss Today Match

राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के 40वें मैच में आज आमने-सामने हैं। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

दोनों टीमों के लिए प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। इसी मैदान पर दोनों टीमों के बीच पहला मैच खेला गया था, जहां राहुल तेवतिया और रियान पराग ने मिलकर राजस्थान को हार के रास्ते से बाहर निकाल जीत दिलाई थी। अब एक बार फिर राजस्थान अपने पुराने प्रदर्शन को जारी रखने की कोशिश करेगी। 

प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:-

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन) : बेन स्टोक्स, रॉबिन उथप्पा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), स्टीवन स्मिथ (कप्तान), जोस बटलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, अंकित राजपूत, कार्तिक त्यागी।

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन) : डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टॉ (विकेटकीपर), प्रियम गर्ग, मनीष पांडे, विजय शंकर, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, शाहबाज़ नदीम, संदीप शर्मा, टी नटराजन।