A
Hindi News खेल आईपीएल RCB vs MI Records : पहली बार सुपर ओवर में फेल हुए जसप्रीत बुमराह, मैच में बने ये बड़े रिकॉर्ड्स

RCB vs MI Records : पहली बार सुपर ओवर में फेल हुए जसप्रीत बुमराह, मैच में बने ये बड़े रिकॉर्ड्स

आरसीबी के खिलाफ सुपर ओवर में गेंदबाजी करने से पहले जसप्रीत बुमराह ने जब भी टी20 क्रिकेट में सुपर ओवर डाला था तो उनकी टीम जीती ही थी, वह चाहे मुकाबला आईपीएल का हो या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का।

Royal Challengers Bangalore vs Mumbai Indians Records Jasprit Bumrah Ishan Kishan RCB vs MI- India TV Hindi Image Source : PTI Royal Challengers Bangalore vs Mumbai Indians Records Jasprit Bumrah Ishan Kishan RCB vs MI

सोमवार रात रॉयल चैलेंजर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मुकाबले का नतीजा सुपर ओवर से निकाल। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने एमआई को 202 रन का लक्ष्य दिया था। आरसीबी की ओर से डी विलियर्स ने 24 गेंदों पर 55 रन की तूफानी पारी खेली। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमआई की शुरुआत बेहद खराब रही थी, लेकिन अंत में ईशान किशन (99) और पोलार्ड (60) की लाजवाब बल्लेबाजी से वह मैच टाई कराने में सफल रहे। सुपर ओवर में आरसीबी ने एमआई पर आसान जीत दर्ज की। आइए इस मैच में बने कुछ खास रिकॉर्ड्स पर -

ये भी पढ़ें - RCB vs MI : एबी डी विलियर्स का मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड लेने पहुंचे कोहली, कहा 'काश मैं एबी होता'

सुपर ओवर में पहली बार फेल हुए जसप्रीत बुमराह

आरसीबी के खिलाफ सुपर ओवर में गेंदबाजी करने से पहले जसप्रीत बुमराह ने जब भी टी20 क्रिकेट में सुपर ओवर डाला था तो उनकी टीम जीती ही थी, वह चाहे मुकाबला आईपीएल का हो या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का। लेकिन आरसीबी के खिलाफ कल पहली बार बुमराह फेल हुए और टीम को हार का सामना करना पड़ा।

6/0 vs GL राजकोट 2017 (जीते)
8/2 vs SRH मुंबई 2019 (जीते)
17/0 vs NZ हैमिल्टन 2020 (जीते)
13/1 vs NZ वेलिंगटन 2020 (जीते)
8/0 vs RCB दुबई (हारे) *

ये भी पढ़ें - DC vs SRH Dream11 Prediction : आज के मुकाबले में कुछ ऐसी हो सकती है Dream11 टीम

IPL में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच हुए टाई

आरसीबी और मुंबई इंडियंस ने 201 रन बनाकर मैच टाई कराया। आईपीएल के इतिहास में यह सबसे बड़े लक्ष्य पर टाई होने वाला मैच बन गया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड राजस्थान और पंजाब के नाम था जिन्होंने 2015 में 191 रन पर मैच टाई कराया था।

201 RCB vs MI दुबई 2020 *
191 RR vs KXIP अहमदाबाद 2015
185 KKR vs DC दिल्ली 2019

ये भी पढ़ें - IPL 2020 DC vs SRH : जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी दिल्ली, प्वॉइंट्स टेबल में खाता खोलने पर होगी हैदराबाद की नजरें

आईपीएल में 99 के स्कोर पर आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज बने ईशान किशन

आरसीबी के खिलाफ मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज ईशान किशन ने 58 गेंदों पर 9 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 99 रन की पारी खेली। इसी के साथ वह आईपीएल के इतिहास में 99 के स्कोर पर आउट होने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले ये विराट कोहली और पृथ्वी शॉ इस स्कोर पर आउट हो चुके हैं।

विराट कोहली vs DD दिल्ली 2013
पृथ्वी शॉ vs KKR दिल्ली 2019
ईशान किशन vs RCB दुबई 2020*