A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2020 : आईपीएल इतिहास में इस कारनामे को अंजाम देने वाले पहले बल्लेबाज बने देवदत्त पादिक्क्ल

IPL 2020 : आईपीएल इतिहास में इस कारनामे को अंजाम देने वाले पहले बल्लेबाज बने देवदत्त पादिक्क्ल

देवदत्त ने बेहतरीन फिफ्टी जड़ते हुए एक ऐसा कारनामा कर डाला है। जो आज तक आईपीएल में कोई भी भारतीय युवा बल्लेबाज नहीं कर पाया है। 

Devdutt Padikkal- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM Devdutt Padikkal

कोरोना महामारी के बीच द्देश से बाहर युएई में आईपीएल 2020 सीजन का पहला डबल हेडर मुकाबला खेला जा रहा है। जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन आईपीएल शनिवार को शेख जाएद स्टेडियम अबूधाबी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस तरह राजस्थान रॉयल्स ने पहले खेलते हुए आरसीबी को 155 रनों का लक्ष्य दिया। जिसका पीछा करने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से आरोन फिंच और युवा सलामी बल्लेबाज देवदत्त पादिक्क्ल उतरें। ऐसे में देवदत्त ने बेहतरीन फिफ्टी जड़ते हुए एक ऐसा कारनामा कर डाला है। जो आज तक आईपीएल में कोई भी भारतीय युवा बल्लेबाज नहीं कर पाया है। 

दरअसल मैच के दौरान पारी के तीसरे ओवर में स्पिन गेंदबाज श्रेयस गोपाल के ओवर में आरोन फिंच आउट होकर चलते बने, मगर दूसरे छोर से देवदत्त ने कप्तान कोहली के साथ शानदार साझेदारी जारी रखी। इस तरह देवदत्त ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 12वें ओवर में राजस्थान के जयदेव उनादकट की तीसरी गेंद पर शानदार चौका मारते हुए अपने आईपीएल के चौथे मैच में तीसरी फिफ्टी पूरी की। इस दौरान देवदत्त ने 5 चौके और एक छक्का मारा। जबकि 34 गेंदों का सामना किया। 

ऐसे में अपने आईपीएल करियर के चौथे मैच में तीसरी फिफ्टी जड़ने वाले देवदत्त पादिक्क्ल अब आईपीएल इतिहास के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इस तरह का कारनामा आईपीएल में आज तक कोई नहीं कर पाया है। देवदत्त ने पहले मैच में 56, दूसरे मैच में 1 रन , तीसरे मैच में 54 तो चौथे मैच में भी फिफ्टी से उपर का स्कोर कर वो खेल रहे हैं।  ( लाइव क्रिकेट स्कोर के लिए यहाँ क्लिक करें )

वहीं राजस्थान को कम स्कोर पर रोकने के लिए बैंगलोर के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की थी। उनकी तरफ से सबसे शानदार गेंदबाजी युजवेंद्र चहल ने की। उन्होंने 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट लिए। जबकि दो विकेट उडाना तो एक विकेट सैनी के नाम भी रहा। 

IPL 2020 : एक बार फिर फनी फील्डिंग की वजह से ट्रोल हुई आरसीबी, देखें वीडियो

बता दें कि आईपीएल में अब तक राजस्थान की टीम तीन मैचों में दो जीत और एक हार के साथ चार अंक लेकर पांचवें नंबर पर है। वहीं, बेंगलोर भी इतने ही मैचों में इतने ही जीत और हार तथा अंकों के साथ छठे नंबर पर है। राजस्थान अपना पिछला मैच हार चुकी है जबकि बेंगलोर अपना पिछला मैच जीत चुकी है। इस तरह राजस्थान अपना विजयी क्रम दोबारा वापस पाना चाहेगी।