दुबई| बाजू के खिंचाव से जूझ रहे दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला क्रिस मौरिस का रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिये किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ गुरूवार को खेलना संदिग्ध है। टीम के क्रिकेट संचालन निदेशक माइक हेसन ने यह जानकारी दी।
आरसीबी ने मौरिस को दस करोड़ रूपये में खरीदा था । वह सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहला मैच भी नहीं खेल सके। हेसन ने आरसीबी के ट्विटर पर डाले गए वीडियो में कहा ,‘‘ क्रिस मौरिस की बाजू में कुछ दिन पहले खिंचाव आ गया था।"
CSK बनाम RR मैच में अंपायर के इस फैसले पर भड़की साक्षी धोनी, ट्वीट कर गुस्सा किया जाहिर
बीच के और डैथ ओवरों में उनकी गेंदबाजी की भूमिका अहम होती और बल्लेबाजी में भी वह उपयोगी हैं ।’’ उन्होंने कहा,‘‘ इससे टीम का संतुलन बिगड़ा है क्योंकि वह थ्री इन वन क्रिकेटर है ।उसकी जगह लेना आसान नहीं है। उम्मीद है कि वह एक दो मैच में ठीक होकर टीम में आयेगा ।’’