चेन्नई सुपरकिंग्स को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ स्टार खिलाड़ी अंबाती रायुडू की कमी साफ खली। इसका नतीजा यह हुआ कि टीम को राजस्थान के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा। रायुडू सीएसके के लिए पहले मुकाबले में मैदान पर उतरे थे और उन्होंने टीम के शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन चोटिल होने के कारण वह दूसरे मैच में नहीं खेल पाए।
वहीं टीम के सीईओ काशी विश्वनाथन भी रायुडू को लेकर अपनी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा, ''हमें रायुडू कमी साफ खल रही है। उनका एक और मैच में टीम का हिस्सा नहीं होना हमारे लिए चिंता का विषय बन सकता है लेकिन हमें उम्मीद है वह जल्द ही ठीक होकर टीम के साथ जुड़ जाएंगे।''
रायुडू को मुंबई के खिलाफ टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबले में हैमस्ट्रिंग चोट लगी थी। वह तेजी से अपने चोट को ठीक करने पर काम रहे हैं ताकि वह अपनी टीम सीएसके के लिए जल्द से जल्द मैदान पर उतर सके।
यह भी पढ़ें- IPL 2020-KKR vs MI : मोर्गन के पास है मौका, मुंबई के खिलाफ अपने नाम कर सकते हैं यह खास रिकॉर्ड
चेन्नई की टीम अपना तीसरा मैच शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी जबकि चौथा मैच उसे सनराइजर्स के खिलाफ अक्टुबर को खेलना है। ऐसे में अगर रायुडू दिल्ली के खिलाफ नहीं खेलते हैं तो वह सनराइजर्स के खिलाफ मुकाबले से पहले पूरी तरह ठीक हो सकते हैं।
रायुडू ने सीएसके के लिए पहले ही मुकाबले में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 71 रनों की पारी खेली थी, जिसके बदौलत टीम ने टूर्नामेंट ने विजयी शुरुआत की थी।
वहीं पहले मैच के बाद रायुडू ने कहा था कि यूएई में बॉल गेंद पर अच्छी तरह से आ रही है। यही कारण है कि उन्हें खेलने में कुछ खास दिक्कत नहीं हो रही है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वे लॉकडाउन के दौरान यूएई के पिच जैसे कंडिशन पर खेलने की काफी प्रैक्टिस भी की थी।
आपको बता दें कि सीएसके की टीम ने आईपीएल के लिए यूएई रवाना होने से पहले चेन्नई में अपना ट्रेनिंग अपना कैंप लगाया था जहां रायुडू काफी अच्छे लय में लग रहे थे।