शारजाह| आईपीएल-13 में 46 मैचों की समाप्ति के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने ऑरेंज कैप और दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबादा ने पर्पल कैप अपने पास ही रखी है। राहुल के 12 मैचों में 595 रन हैं। दूसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन हैं, जिनके नाम 11 मैचों से 471 रन हैं। रॉयल चैर्लजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली 11 मैचों से 415 रनों के साथ तीसरे नंबर पर है।
गेंदबाजों में रबादा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में पहले स्थान पर हैं। रबादा ने 11 मैचों में अब तक 23 विकेट लिए हैं।
किंग्स इलेवन पंजाब के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 12 मैचों में 20 विकेट से दूसरे नंबर पर हैं। राजस्थान रॉयल्स के जोफरा आर्चर 12 मैचों में 17 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं।
ये भी पढ़ें - KKR vs KXIP : मंदीप सिंह ने क्रिस गेल को बताया टी20 में दुनिया का सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
इस बीच, पंजाब 12 मैचों से 12 अंक लेकर अंकतालिका में चौथे नंबर पर पहुंच गई हैं। मुंबई इंडियंस 11 मैचों में 14 अंकों के साथ टॉप पर कायम है। उसके बाद दिल्ली और फिर बेंगलोर है।