A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2020 : क्विंटन डिकॉक ने माना, मुंबई इंडियंस की ताकत है उसका अनुभवी मध्यक्रम

IPL 2020 : क्विंटन डिकॉक ने माना, मुंबई इंडियंस की ताकत है उसका अनुभवी मध्यक्रम

क्विंटॉन डिकॉक ने कहा कि अनुभवी और मजबूत मध्यक्रम किसी भी टीम की ताकत है लेकिन इससे सलामी बल्लेबाजों का काम आसान नहीं हो जाता जिन पर अच्छी शुरूआत देने की जिम्मेदारी होती है।

Quinton De Cock- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM Quinton De Cock

दुबई| मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज क्विंटॉन डिकॉक ने कहा कि अनुभवी और मजबूत मध्यक्रम किसी भी टीम की ताकत है लेकिन इससे सलामी बल्लेबाजों का काम आसान नहीं हो जाता जिन पर अच्छी शुरूआत देने की जिम्मेदारी होती है। शीर्ष पर काबिज मुंबई इंडियंस प्लेआफ में पहुंच चुकी है।

उसके मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड और कृणाल पंड्या शानदार फार्म में है। डिकॉक ने कहा ,‘‘ अनुभवी मध्यक्रम होने से किसी भी परिस्थिति में फायदा मिलता है। इससे मानसिकता में फर्क नहीं पड़ता। हम हमेशा सर्वश्रेष्ठ शुरूआत देने की कोशिश करते हैं।’’

उन्होंने कहा कि साथ में रोहित शर्मा हो या युवा ईशान किशन, बल्लेबाजी को लेकर उनका रवैया समान रहता है। उन्होंने कहा ,‘‘ बहुत कुछ बदला नहीं है। ईशान और मेरी आपसी समझ भी अच्छी है जैसे मेरी और रोहित की है। ईशान काफी युवा और प्रतिभाशाली है और उसका अच्छा फार्म देखकर खुशी होती है।’’

जिम्बाब्वे के खिलाफ रन लेते समय पाकिस्तानी बल्लेबाजों से हुई ऐसी गड़बड़ी कि थर्ड अपंयार भी हुआ 'कंफ्यूज'

डिकॉक ने स्वीकार किया कि शुरूआत में उन्होंने कुछ गलतियां की लेकिन अब लय हासिल कर ली है। उन्होंने कहा,‘‘ मैं नेट पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था लेकिन टूर्नामेंट की शुरूआत में कुछ गलतियां की। लेकिन अब लय हासिल कर ली है।’’