शिखर धवन ने चुनी अपनी मस्त-मौला प्लेइंग इलेवन, धोनी कोहली और बुमराह किसी का नाम नहीं
इस टीम में धवन ने अपने साथ रोहित शर्मा, क्रिस गेल, आंद्रे रसेल और हार्दिक पांड्या जैसे कई खिलाड़ियों को जगह दी है।
कोरोनावायरस के कहर की वजह से इस साल आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। अगर यह महामारी नहीं फैली होती तो 24 मई को या तो हमें कोई नया चैंपियन मिल गया होता या फिर मुंबई और चेन्नई जैसी टीम ने अपने आईपीएल खिताब में इजाफा कर लिया होता। कोविड-19 के प्रकोप की वजह से सभी क्रिकेटर घर पर ही रहने पर मजबूर हैं, ऐसे में खिलाड़ी सोशल मीडिया पर अपना ज्यादातर समय व्यतीत कर रहे हैं।
कुछ खिलाड़ी अपने साथी खिलाड़ियों के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव चैट कर रहे हैं तो कुछ आईपीएल फ्रेंचाइजियों से बात कर कुछ पुरानी यादें ताजा कर रहे हैं। इसी कड़ी में दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने हाल ही में अपनी फ्रेंचाइजी के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव चैट की। इस दौरान उन्होंने ऐसी प्लेइंग इलेवन का चयन किया जिसमें ना तो विराट कोहली है और ना ही एम एस धोनी और जसप्रीत बुमराह।
दरअसल, ये है शिखर धवन की मस्त-मौला प्लेइंग इलेवन। इस टीम में धवन ने अपने साथ रोहित शर्मा, क्रिस गेल, आंद्रे रसेल और हार्दिक पांड्या जैसे कई खिलाड़ियों को जगह दी है। गब्बर की इस मस्त मौला प्लेइंग इलेवन की तस्वीर पोस्ट करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने उनके हवाले से लिखा "ये सारे दिल खोल कर जीते हैं।"
ये भी पढ़ें - टी20 में ये भारतीय खिलाड़ी लगा सकता है दोहरा शतक, मोहम्मद कैफ ने बताया नाम
देखें गब्बर की मस्त-मौला प्लेइंग इलेवनॉ
रोहित शर्मा, शिखर धवन, क्रिस गेल, ऋषभ पंत, आंद्रे रसेल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, क्रिस जोर्डन, मोहम्मद शमी और युजवेंद्र चहल।
इस प्लेइंग इलेवन के साथ धवन ने बेन स्टोक्स और डेविड वॉर्नर को रिजर्व खिलाड़ियों में रखा है।
ये भी पढ़ें - इंग्लैंड दौरे से पहले पाकिस्तान को लगा झटका, इन 2 खिलाड़ियों ने वापस लिया नाम
धवन ने इस चैट के दौरान दिल्ली के कोच सौरव गांगुली और रिकी पोंटिंग की भी जमकर तारीफ की थी। धवन ने कहा था "उनके साथ बहुत अच्छा अनुभव था, वे दोनों महान लेजेंड और कप्तान हैं। मैंने उनसे नेतृत्व की गुणवत्ता (लीडरशिप क्वालिटी) के बारे में बहुत कुछ सीखा। कैसे वह अपने खिलाड़ियों को सपोर्ट करते हैं और टीम बनाते हैं।"
उन्होंने कहा "वह हमेशा सभी पर एक समान ध्यान देते हैं चाहे वह सीनियर हो या जूनियर। सभी के साथ उनका एक समान बरताव रहता है। टीम को जब भी जरूरत होती है वह हमेशा कठोर परिश्रम के लिए तैयार रहते हैं।"र्शन करते रहेंगे।"