A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2020 : मुथैया मुरलीधरन ने दिया मांकडिंग का विकल्प, इससे हो सकता है हर किसी को फायदा

IPL 2020 : मुथैया मुरलीधरन ने दिया मांकडिंग का विकल्प, इससे हो सकता है हर किसी को फायदा

मुरलीधरन का कहना है कि मैच में मांकडिंग की इजाजत देने से अच्छा है कि विपक्षी टीम को पेनेल्टी के रूप में 5 रन दिए जाने चाहिए।

Muttiah Muralitharan gives the option of Mankading, it can benefit everyone- India TV Hindi Image Source : TWITTER Muttiah Muralitharan gives the option of Mankading, it can benefit everyone

आईपीएल 2020 शुरू होने से पहले मांकडिंग विवाद ने एक बार फिर सुर्खियां बटौरी। पिछले साल आर अश्विन ने जोस बटलर को इसी अंदाज में आउट किया था, लेकिन इस बार दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने साफ कर दिया है कि वह इस बार अश्विन को मांकडिंग नहीं करने देंगे। बता दें, अश्विन इस साल दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा है।

मांकडिंग की इस चर्चा में अब सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी सलाहकार मुथैया मुरलीधरन कूद पड़े हैं। मुरलीधरन का कहना है कि मैच में मांकडिंग की इजाजत देने से अच्छा है कि विपक्षी टीम को पेनेल्टी के रूप में 5 रन दिए जाने चाहिए।

ये भी पढ़ें - पीसीबी ने पीटीवी स्पोर्ट्स से किया 20 करोड़ डॉलर का करार

हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए मुरलीधरन ने कहा "अगर गेंदबाज के पास बल्लेबाज को रन आउट करने का अनुचित लाभ नहीं होना चाहिए तो बल्लेबाज के पास भी गेंद डलने से पहले रन लेने के लिए पिच से आगे जाने का लाभ नहीं होना चाहिए। मुझे लगता है कि इस बारे में पहले चेतावनी दी जानी चाहिए। बल्लेबाज को आउट देने की बजाय, अगर अंपायर को लगता है कि नॉन स्ट्राइकर पर खड़ा बल्लेबाज अनुचित लाभ उठा रहा है तो बॉलिंग टीम को 5 पेनल्टी रन दिए जाने चाहिए।"

वहीं इस मुद्दे पर जब पोंटिंग की अश्विन से बात हुई तो उन्होंने कहा कि अश्विन और उनकी सोच एक जैसी है। पोंटिंग ने कहा ‘‘ जब मैं यहां पहुंचा था तब इस बारे में पोडकास्ट पर हमारी अच्छी चर्चा हुई थी। मुझे लगता है कि इस मामले पर अब हमारी सोच एक जैसी है। उन्हें लगता है कि उन्होंने खेल के नियमों के तहत सब कुछ किया और वह बिल्कुल सही हैं।’’

ये भी पढ़ें - IPL शुरू होने के बाद ही UAE की पिचों के मिजाज का पता चलेगा : अमित मिश्रा

उन्होंने कहा, ‘‘अश्विन ने मुझे कहा कि अगर मैं आईपीएल की आखिरी गेंद डाल रहा हूं जब विरोधी टीम को जीत के लिए दो रन की जरूरत है और दूसरी छोर का बल्लेबाज पहले ही दौड़ना शुरू कर दे तो क्या करना चाहिए? आप मुझ से क्या उम्मीद करेंगे। यहां भी एक तर्क है, लेकिन जैसा कि मैंने उससे कहा था, मैं उम्मीद करूंगा कि वह गेंदबाजी रोके और मांकेडिंग करने की जगह बल्लेबाज को अगली बार अपने क्रीज में बने रहने के लिए कहें।’’ 

पोंटिंग ने हालांकि यह स्पष्ट कर दिया कि खेल में ‘धोखा’ के लिए कोई जगह नहीं है, जो दूसरे छोर के बल्लेबाज के समय से पहले क्रीज के बाहर निकलने के बारे में है। पोंटिंग ने इस मामले में पेनल्टी की वकालत करते हुए कहा, ‘‘ऐसे मामले में बात वहां तक नहीं पहुंचनी चाहिए, बल्लेबाज को एक-दो कदम आगे निकल कर धोखा नहीं देना चाहिए। इसका कुछ हल निकलना चाहिए।’’ 

ये भी पढ़ें - आईपीएल के दौरान सट्टेबाजी रोकने के लिये ब्रिटिश कंपनी की मदद लेगा बीसीसीआई

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अगर वे जानबूझकर अपना क्रीज छोड़ रहे हैं तो आप बल्लेबाज पर किसी प्रकार के रन जुर्माना लगा सकते है।’’