A
Hindi News खेल आईपीएल MI vs RCB Dream11 Prediction : डी विलियर्स की कप्तानी में खेलेंगे कोहली, ऐसी होगी आज की ड्रीम11 टीम

MI vs RCB Dream11 Prediction : डी विलियर्स की कप्तानी में खेलेंगे कोहली, ऐसी होगी आज की ड्रीम11 टीम

अबु धाबी पिच धीमी होने के कारण हमने MI vs RCB Dream11 टीम में हमने तीन ऑलराउंडर के साथ 4 गेंदबाजों को जगह दी है। आइए देखते हैं कैसी दिखेगी MI vs RCB Dream11 टीम -

Mumbai Indians vs Royal Challengers Bangalore Dream11 Prediction and Fantasy Tips MI vs RCB - India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM Mumbai Indians vs Royal Challengers Bangalore Dream11 Prediction and Fantasy Tips MI vs RCB 

मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2020 का 48वां मुकाबला शेख जायद स्टेडियम, अबु धाबी में शाम 7.30 बजे से खेला जाना है। MI vs RCB Dream11 टीम में आज हमने कप्तान विराट कोहली की जगह एबी डी विलियर्स को बनाया है, जबकि उप-कप्तानी की जिम्मेदारी हमने सूर्याकुमार यादव को सौंपी है। अबु धाबी पिच धीमी होने के कारण हमने MI vs RCB Dream11 टीम में हमने तीन ऑलराउंडर के साथ 4 गेंदबाजों को जगह दी है। आइए देखते हैं कैसी दिखेगी MI vs RCB Dream11 टीम -

बल्लेबाजी क्रम (विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, सूर्याकुमार यादव)

MI vs RCB Dream11 टीम के बल्लेबाजी क्रम में हमने विराट कोहली के साथ हार्दिक पांड्या और सूर्याकुमार यादव को चुना है। ये तीनों ही खिलाड़ी अपने पिछले मुकाबले में अच्छे खासे रन बनाकर यहां पहुंचे हैं। विराट कोहली आईपीएल 2020 में 415 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची मेमं चौथे स्थान पर हैं, वहीं हार्दिक और सूर्याकुमार ने इस सीजन में 224 और 283 रन बनाए हैं। आज के मुकाबले में ये तीनों खिलाड़ी धमाल मचा सकते हैं।

ये भी पढ़ें - भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के शेड्यूल का हुआ ऐलान, 27 नवंबर को सिडनी में खेला जाएगा पहला वनडे

एबी डी विलियर्स होगें कप्तान और विकेट कीपर

MI vs RCB Dream11 के कप्तान और विकेट कीपर की जिम्मेदारी आज हमने एबी डी विलियर्स पर सौंपी है। डी विलियर्स आईपीएल के इस सीजन में अपने पुराने अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। मुंबई के खिलाफ हुई पिछली भिड़ंत में उन्होंने 24 गेंदों पर 55 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। आज के मुकाबले में भी उनसे कुछ ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

ऑलराउंडर (किरोन पोलार्ड, वॉशिंगटन सुंदर और क्रिस मॉरिस)

MI vs RCB Dream11 टीम के ऑलराउंडर की भूमिका हमने किरोन पोलार्ड, वॉशिंगटन सुंदर और क्रिस मॉरिस को सौंपी है। मॉरिस और सुंदर ने अभी तक आईपीएल 2020 में काफी किफायती गेंदबाजी की है, वहीं समय आने पर यह दोनों खिलाड़ी बल्ले से भी रन बना सकते हैं। वहीं पोलार्ड ने पिछली बार आरसीबी के खिलाफ 21 गेंदों पर 60 रन की धुआंधार पारी खेली थी। आज के मुकाबले में भी उनसे कुछ ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी, वहीं मैच के दौरान अगर वह 1-2 ओवर डालकर एक विकेट चटकाते हैं तो इससे टीम को काफी फायदा मिलेगा।

ये भी पढ़ें - MI vs RCB : प्लेऑफ में पहुंचने के लिए भिड़ेगी मुंबई-बैंगलोर, चोटिल खिलाड़ियों पर होगी नजरें

गेंदबाजी आक्रमण (राहुल चहर, जसप्रीत बुमराह, जेम्स पैटिंसन और युजवेंद्र चहल)

MI vs RCB Dream11 टीम में हमने मुंबई के तीन और आरसीबी के एक गेंदबाज को जगह दी है। मुंबई इंडियंस से हमने जसप्रीत बुमराह के साथ राहुल चहर और जेम्स पैटिंसन को चुना है। ये तीनों खिलाड़ी विकेट निकालने में माहिर हैं। बुमराह इस सीजन 17 विकेट के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में 5वें स्थान पर हैं, वहीं चहल 16 विकेट के साथ 6ठें स्थान पर हैं। राहुल चहर ने इस सीजन 13 विकेट चटकाए हैं, वहीं पैटिंसन के नाम 11 विकेट दर्ज हैं।

MI vs RCB Dream11 Team : विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, सूर्याकुमार यादव, एबी डी विलियर्स, किरोन पोलार्ड, वॉशिंगटन सुंदर, क्रिस मॉरिस, राहुल चहर, जसप्रीत बुमराह, जेम्स पैटिंसन और युजवेंद्र चहल